Lok Saha Elections Result 2024: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक जीत के अंतर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, क्योंकि वह वर्तमान में डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र में 7,10,930 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
2019 के लोकसभा चुनाव में लगभग 3,20,594 वोटों के अंतर से जीत हासिल करने वाले अभिषेक बनर्जी ने पूर्व सीपीआई (एम) सांसद अनिल बसु का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
अभिषेक बनर्जी को कितने मिले वोट?
दरअसल, TMC प्रत्याशी अभिषेक बनर्जी को 10 लाख 48 हजार 230 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी अभिजीत दास (बॉबी) को 3 लाख 37 हजार 300 वोट मिले थे. उन्हें 7 लाख 10 हजार 930 वोट से हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा सात उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त हो गई है.
साल 2004 के लोकसभा चुनाव में बसु ने आरामबाग निर्वाचन क्षेत्र से 6,82,502 वोटों के अंतर से चुनाव जीता था. अभिषेक बनर्जी ने न केवल उस रिकॉर्ड को तोड़ा है, बल्कि 7 लाख से अधिक वोटों के अंतर को भी छुआ है, जो पश्चिम बंगाल की चुनावी राजनीति में अभूतपूर्व है.
हार्बर सीट से तीसरी बार जीते अभिषेक बनर्जी
2014 से ही अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर सीट से टीएमसी सांसद हैं. हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में अभिषेक बनर्जी, ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस पार्टी में नंबर दो बन गई हैं. कुछ दिन पहले बनर्जी ने दावा किया था कि टीएमसी बंगाल में करीब 30 सीटें जीतेगी. फिलहाल पार्टी 29 सीटों पर जीत चुकी है, जबकि 12 सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.
अभिजीत दास को दिया था बीजेपी ने टिकट
बीजेपी ने अभिजीत दास (बॉबी) को अभिषेक बनर्जी के खिलाफ मैदान में उतारा था, जिन्होंने टीएमसी मतगणना एजेंटों की कथित मनमानी के विरोध में दिन की शुरुआत से ही मतगणना केंद्र के बाहर धरना दिया था. चुनाव आयोग के अनुसार, NDA गठबंधन को 290 से अधिक सीटों पर लीड बनाए हुए है. जबकि इंडिया अलायंस 230 सीटों पर आगे है.