Lok Sabha Election Result 2024: 'लोगों ने गलत जवाब दिया...' चुनावी दावों की कलई खुली तो प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी पर दिया ये रिएक्शन
Prashant Kishor: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट ने सारे एग्जिट पोल को झुठला दिया. वहीं, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की ओर से बीजेपी को अकेले बहुमत मिलने का अनुमान भी गलत साबित हुआ.
Prashant Kishor: राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद माना कि मेरे आकलन में कोई कमजोरी रही होगी. प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव रिजल्ट से पहले दावा किया था कि इस बार बीजेपी और एनडीए 2019 वाला प्रदर्शन दोहराएगा या फिर 303 से ज़्यादा सीटे आएंगी लेकिन बीजेपी को इस बार के चुनाव में 240 सीटें मिली हैं.
दरअसल, प्रशांत किशोर ऐसे शख्स हैं जिन्होंने 7वें चरण की वोटिंग से ठीक पहले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भविष्यवाणी की थी. उन्होंने ये भी कहा था कि बीजेपी 5 साल पहले जहां जीती थी, वहां तो जीतेगी ही साथ ही पूर्व और दक्षिण भारत में अच्छे प्रदर्शन से चौंकाएगी भी लेकिन जब नतीजे आए तो प्रशांत किशोर के कुछ आकलन सही साबित हुए पर बीजेपी अपने दम पर केवल 240 आंकड़े तक ही पहुंच सकी.
मेरे आकलन में रही कमी
हालांकि, बीबीसी को दिए इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरे आकलन में कोई कमजोरी रही होगी. ये उसी का नतीजा है. प्रशांत ने अपने आकलन का आधार दक्षिण और पूर्व के राज्यों में बढ़त को लेकर दिया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि, जो वोट शेय़र बीजेपी को 2019 में आया था 0.7 प्रतिशत वोट कम आया है. जिसके चलते बीजेपी ने 20 प्रतिशत सीट हारी.
लोगों का ध्येय इस बार BJP को रोकना था- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि इस चुनाव में फैक्टर रहा है उनमें से पहला तो विपक्ष की जो एकता रही है, जिसका उन्होंने बखूबी अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि जो लोग बीजेपी के खिलाफ थे उनका ध्येय था कि किसी भी तरह बीजेपी को रोकना है. कहीं न कहीं बीजेपी के लोग मान रहे थे कि बीजेपी 400 पा ही लेगी. इस दौरान प्रशांत ने पीएम मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट का उदाहरण देते हुए कहा कि उनका अपना 2014 के बाद से 2 से 3 प्रतिशत शेयर कम हुआ है. वहीं, इस बार जो उनके प्रतिद्वंदी अजय राय को 41 प्रतिशत वोट मिला है.
कई सर्वेयर से हुई हैं गलती- प्रशांत किशोर
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने माना कि मेरा आकलन इस बार गलत हुआ है, लेकिन मैं अपने टारगेट से 20 फीसदी दूर रहा क्योंकि, मैंने बीजेपी को 300 सीटें दी, लेकिन बीजेपी को महज 240 सीटें ही मिली. उन्होंने कहा मैंने डेटा के आधार पर आकलन किया लेकिन इसके पीछे कई सर्वेयर से गलती हुई है.