Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव में यूपी के अमेठी से बीजेपी को झटका लग सकता है. शुरुआती रुझान में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी से आगे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग के सुबह दस बजे तक आंकड़ों के मुताबिक, किशोरी लाल शर्मा स्मृति ईरानी से 13 हजार 954 वोटों से आगे चल रहे हैं. किशोरी लाल शर्मा को अब तक 43 हजार 76 वोट मिले हैं. वहीं, स्मृति ईरानी को 29 हजार 122 मत मिले हैं.
स्मृति ईरानी ने पिछले चुनाव में राहुल गांधी को हराया था
उत्तर प्रदेश (UP) के अमेठी से पिछले लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हरा दिया था, लेकिन इस बार कांग्रेस ने गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया है. उन्होंने अमेठी से टिकट मिलने पर कहा कि कांग्रेस ने छोटे कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी दी है.
किशोरी लाल शर्मा कौन हैं?
किशोरी लाल शर्मा गांधी परिवार के सबसे नजदीकी लोगों में से एक हैं. किशोरी लाल शर्मा की लुधियाना की पैदाइश है वो राजीव गांधी के करीबी थे, उन्हीं के साथ पहली बार अमेठी आए और तब से यहीं के होकर रह गए.
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के सांसद बनने के बाद से लेकर अब तक अमेठी और रायबरेली सीटों पर जमीनी काम करने और कराने का सारा जिम्मा केएल शर्मा ही उठा रहे थे. इस कारण उन्हें स्थानीय लोग भी जानते हैं.
कांग्रेस को क्या लगता है?
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जातीय समीकरण में भी किशोरी लाल फिट बैठते हैं. अमेठी में दलित (26 फीसदी), मुस्लिम (20 फीसदी) और ब्राह्मण (18 फीसदी) का दबदबा है. कांग्रेस को लगता है कि जातीय समीकरणों के हिसाब से केएल शर्मा को फायदा हो सकता है.
इनपुट भाषा और आईएएनएस से भी.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election Result 2024: वाराणसी सीट से पीएम मोदी पिछड़े तो कांग्रेस बोली- ये तो ट्रेलर है