Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को किन्नरों (ट्रांसजेंडर्स) का खास आशीर्वाद मिला है. किन्नरों ने पीएम बीजेपी की जीत के लिए भगवा कपड़े पहन खान  'अनुष्ठान' किया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एग्जिट पोल के बाद यूपी के प्रयागराज में किन्नर समाज के लोगों ने बीजेपी और पीएम मोदी की जीत की कामना करते हुए अनुष्ठान किया.


किन्नरों ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, हमारे समाज ने खास पूजा की. एग्जिट पोल में जो जीत दिख रही है. उसके बाद हमने ये खास अनुष्ठान किया. पीएम मोदी इस चुनाव में जीतने जा रहे हैं. हमने इस दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर पर मिठाई खिलाई. पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारे देश का प्रचंड रूप से विकास होगा. 



एक दूसरे किन्नर ने बताया, आज हम लोगों ने यज्ञ-पूजा पाठ किया. यज्ञ से सब कुछ शुद्ध हो जाता है. हम कुलदेवी की पूजा करके ये कामना की है कि 4 जून को जो नतीजे आएं, उसमें पीएम मोदी की पूर्ण बहुमत की सरकार बने. हमने बीजेपी की 400 पार की सीटों के लिए कामना की. 


लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. नतीजों से पहले 1 जून को एग्जिट पोल आए. एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनती दिख रही है. एबीपी सी वोटर के सर्वे में एनडीए को 353 से 383 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, इंडिया गठबंधन को 152-182 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, अन्य के खाते में 4-12 सीटें जाती दिख रही हैं. 


न्यूज18 के एग्जिट पोल के अनुसार, देश में लोकसभा की 543 सीटों में से एनडीए को 355-370, इंडिया गठबंधन को 125-140 और अन्य को 42-52 सीटें मिल रही हैं. 


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election Exit Poll 2024: लोगों ने किसे दिया मौका, किस राज्य में किसे मिल रहीं कितनी सीटें, एक क्लिक में जानें