Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर शुरुआती रुझान में राजस्थान के कोटा-बूंदी में बीजेपी को झटका लगता हुआ दिख रहा है. पहले रुझान में ओम बिरला से कांग्रेस के प्रह्लाद गुंजल करीब 2000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
राजस्थान के कोटा बूंदी से अगर ओम बिरला चुनाव हार जाते हैं तो बीजेपी के लिए ये बड़ा झटका होगा क्योंकि पार्टी ने यहां से पिछली बार जीत दर्ज की थी. कोटा बूंटी सीट सहित अन्य सीटों पर अभी गिनती जारी है.
अभी किसे कितनी सीट मिल रही है?
चुनाव आयोग के सुबह नौ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी अभी तक एक सीट जीत चुकी है और 91 पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 33 सीटों पर आगे चल रही है. साथ ही समाजवादी पार्टी 15 पर आगे चल रही है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी भी 6 सीटों पर आगे चल रही है.
लोकसभा चुनाव में कौन से मुख्य दल है?
एक तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना, आम आदमी पार्टी, टीएमसी, डीएमके और लेफ्ट सहित कई दलों वाला विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' है.
पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के अन्य नेता दावा कर रहे हैं कि लोगों ने एनडीए की मजबूत सरकार चुनी है. वहीं, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी कह रहे हैं कि गठबंधन इंडिया को 295 सीटें कम से कम मिलेगी.
लोकसभा चुनाव कितने चरणों में हुए हैं?
लोकसभा चुनाव सात चरणों मे हुए हैं. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवे चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को वोटिंग हुई है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election Result 2024: शुरुआती रुझानों में बड़ी खबर! रायबरेली, वायनाड दोनों सीटों पर आगे चल रहे राहुल गांधी