लोकसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. रुझानों में भले ही एनडीए को बहुमत मिल गया हो, लेकिन INDIA गठबंधन से कड़ी टक्कर मिल रही है. इन चुनाव नतीजों ने एग्जिट पोल की भी हवा निकाल दी है. लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी को 300-400 के बीच सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. लेकिन अब तक के रुझानों में एनडीए 300 के नीचे सिमटती दिख रही है. 

इन राज्यों में लगा एनडीए को गठबंधन

लोकसभा चुनाव के जो रुझान अब तक आए हैं, उनमें बीजेपी को सबसे बड़ा झटका यूपी, महाराष्ट्र, राजस्थान और हरियाणा में लगता दिख रहा है. यूपी में इंडिया गठबंधन को एनडीए से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, महाराष्ट्र में भी 2019 नतीजों की तुलना में एनडीए का बुरा हाल है. ऐसा ही हाल राजस्थान में नजर आ रहा है, यहां बीजेपी ने 2019 में सभी 25 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार राजस्थान में इंडिया गठबंधन 11 सीटों पर आगे है.  इसी तरह हरियाणा में भी बीजेपी ने 2019 में सभी 10 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार इंडिया गठबंधन को राज्य में एनडीए से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. 

राज्य   NDA की सीटें (रुझान) INDIA  की सीटें (रुझान) 2019 में BJP की सीटें
यूपी 38               41 64
महाराष्ट्र 20 27 41
राजस्थान   14  11 25
हरियाणा 5   5   10
बंगाल     31 11 18

आंध्र प्रदेश-ओडिशा ने बचाई लाज

एनडीए के लिए आंध्र प्रदेश और ओडिशा से बड़ी राहत रही. माना जा रहा है कि इन दो राज्यों में ही बीजेपी को 2019 के नतीजों की तुलना में बढ़त मिली है. यही वजह है कि बीजेपी तीसरी बार सत्ता में आती दिख रही है. इन दोनों राज्यों में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव हुए. दोनों राज्यों में एनडीए सरकार बनाती दिख रही है.

राज्य NDA (रुझानों में ) INDIA (रुझानों में) अन्य 2019 में NDA 
आंध्र प्रदेश 21 4 - 0
ओडिशा 19 1 1 8