UP में दिल्ली जैसा ये 'कड़ा कदम' उठा लेती BJP तो नहीं होता ये हाल
Lok Sabha Election Results 2024: राजधानी दिल्ली में यूपी से बिल्कुल उलट नतीजे हैं. यहां की सभी 7 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. माना जा रहा है कि यूपी में बीजेपी ने उम्मीदवार न बदलकर सबसे बड़ी गलती की
लोकसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. रुझानों में NDA को बहुमत तो मिलता दिख रहा है, लेकिन देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में बीजेपी को सबसे बड़ा झटका लगा है. बीजेपी सिर्फ 33 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि एनडीए को 36 सीटें मिलती दिख रही हैं. राज्य में सपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. सपा को 36 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं इंडिया गठबंधन को 42 सीटें मिलती दिख रही हैं.
वहीं, राजधानी दिल्ली में यूपी से बिल्कुल उलट नतीजे हैं. यहां की सभी 7 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. माना जा रहा है कि यूपी में बीजेपी ने उम्मीदवार न बदलकर सबसे बड़ी गलती की. बीजेपी ने यूपी में सबसे कम टिकट काटे, ज्यादातर सीटों पर बीजेपी ने मौजूदा सांसदों को टिकट दिया.
इनमें से कई सांसदों के खिलाफ जनता में गुस्सा था, इसका असर रुझानों में भी देखने को मिल रहा है. वहीं दिल्ली में बीजेपी ने मनोज तिवारी को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए थे. इसका फायदा रुझानों में बीजेपी को होता दिख रहा है. बीजेपी सभी 7 सीटों पर आगे चल रही है.
दिल्ली से कौन कौन उम्मीदवार मैदान में?
बीजेपी ने चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, ईस्ट दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया, साउथ दिल्ली से रामवीर सिंह बिदूड़ी, वेस्ट दिल्ली से कमलजीत शेरावत को टिकट दिया है. बीजेपी ने सिर्फ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी के टिकट को बरकरार रखा था. बाकी सभी सीटों पर बीजेपी ने नए उम्मीदवार उतारे.
दिल्ली में मनोज तिवारी कन्हैया कुमार के खिलाफ 1.5 लाख वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज 50 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. योगेंद्र चंदौलिया 1.8 लाख वोट से कांग्रेस के उदित राज से आगे चल रहे हैं.