Lok Sabha Election Results 2024: अप्रैल से लेकर जून तक सात चरणों में हुए चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. बीजेपी 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन बहुमत से वह 32 सीटें दूर रह गई है. हालांकि, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 294 सीटों के साथ बहुमत मिला हुआ है. मगर इसके बाद भी कोई इस बात की गारंटी नहीं दे सकता है कि सरकार बीजेपी की ही बनने वाली है. 


दरअसल, सरकार गठन में इतनी अनिश्चिता इसलिए बनी हुई है, क्योंकि राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा हो रही है कि बिहार में 12 सीटें जीतने वाली जेडीयू और आंध्र प्रदेश में 16 सीटें जीतने वाली टीडीपी कहीं पलटी न मार लें. दोनों दलों के प्रमुख नेता यानी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू कभी कांग्रेस के साथ रह चुके हैं. यही वजह है कि अभी बैठकों का दौर चल रहा है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि सरकार बनाने को लेकर क्या अपडेट्स हैं.



  • दिल्ली में आज यानी बुधवार (5 जून) को एनडीए और इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है. एनडीए की बैठक कुछ देर में शुरू हो सकती है, जबकि इंडिया गठबंधन की बैठक शाम 6 बजे होगी. 

  • बीजेपी ने मंगलवार (4 जून) को साफ कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही पीएम बनाया जाएगा. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डी ने कहा कि एनडीए पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनने जा रही है. 

  • कांग्रेस ने भी साफ कर दिया है कि वह सरकार बनाने के लिए आगे आने वाली है. हालांकि, इंडिया गठबंधन को बहुमत नहीं मिला है. मगर कांग्रेस के नेताओं की तरफ से एनडीए सहयोगियों को अपने पाले में करने पर काम चल रहा है.

  • बिहार के मुख्यमंत्री दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक के लिए पटना से रवाना हो चुके हैं. उनके साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को भी प्लेन में बैठे हुए देखा गया. इस वजह से भी नीतीश के पाला बदलने को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. 

  • सरकार गठन के लिए फोन कॉल का सिलसिला शुरू हो चुका है. मंगलवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से अमित शाह ने बात की. मांझी ने साफ कर दिया है कि वह एनडीए में ही रहने वाले हैं. 

  • देश में नई सरकार को बनाने में दो नेता 'किंगमेकर' बनकर उभरे हैं. इसमें एक जेडीयू के नीतीश कुमार हैं तो दूसरे टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू हैं. इन दोनों को अपनी ओर करने के लिए कांग्रेस भी खूब बयान दे रही है. 

  • बताया गया है कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की नजर लोकसभा स्पीकर के पद पर है. उम्मीद की जा रही है कि अगर दोनों नेता एनडीए में बने रहते हैं तो स्पीकर पद को लेकर काफी ज्यादा खींचतान देखने को मिल सकता है.

  • नीतीश कुमार की पार्टी के नेता उन्हें अब प्रधानमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट करने लगे हैं. एमएलसी खालिद अनवर ने पीएम पद के सवाल पर कहा कि नीतीश कुमार से बेहतर प्रधानमंत्री कौन होगा. इस तरह अब प्रेशर पॉलिटिक्स भी शुरू हो गई है. 

  • इंडिया गठबंधन में टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भूमिका बड़ी रहने वाली है. इसकी वजह ये है कि उनकी पार्टी को 29 सीटें हासिल हुई हैं. गठबंधन में 37 पार्टी जीतने वाली समाजवादी पार्टी भी बड़ी भूमिका में होगी. अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन के सबसे बड़े समर्थकों में से एक रहे हैं.

  • संसद भवन में एनडीए सांसद की बैठक 7 जून को होने वाली है. इस बैठक में एनडीए साशित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, पार्टी के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. बैठक दोपहर 2.30 बजे बैठक होगी. 

  • कैबिनेट की तरफ से लोकसभा भंग करने की अनुसंशा भी कर दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NDA की बैठक के बाद आज ही सरकार गठन का समर्थन पत्र राष्ट्रपति को सौंप सकते हैं.


यह भी पढ़ें: हार के बाद BJP ने सहयोगियों से बनाई दूरी! NDA की बैठक में इन दो दलों को नहीं बुलाया