Lok Sabha Election Results 2024 Highlights: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से दिल्ली में की मुलाकात
Lok Sabha Election Results 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल आ गए. लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार बनती दिख रही है.
LIVE
Background
Lok Sabha Election Results 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव नतीजों का काउंटडाउन शुरू हो गया है. नतीजे 4 जून को आएंगे. सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ साथ देश और दुनिया की नजर इन नतीजों पर टिकी है. नतीजों से पहले सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने आवास पर बड़ी बैठक बुलाई. इस बैठक में बीजेपी के तमाम पदाधिकारी और नेता मौजूद हैं. उधर, चुनाव आयोग भी नतीजों से पहले आज अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अहम जानकारी दी.
लोकसभा चुनाव से पहले एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. एग्जिट पोल के नतीजे BJP के लिए खुशखबरी और INDIA गठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं, 'INDIA' गठबंधन 150-200 सीटों के बीच सिमटता दिख रहा है.
एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 353 से 383 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन को 152 से 182 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा अन्य के खाते में 4-12 सीटें मिलती दिख रही हैं.
न्यूज18 के एग्जिट पोल के अनुसार, देश में लोकसभा की 543 सीटों में से एनडीए को 355-370, इंडिया गठबंधन को 125-140 और अन्य को 42-52 सीटें मिल रही हैं.
जन की बात के एग्जिट पोल में एनडीए को सबसे अधिक 362-392 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसमें विपक्षी इंडिया गठबंधन को 141-161 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसके बाद इंडिया न्यूज-डी डायनेमिक्स का अनुमान है कि एनडीए को 371 सीटें. इंडिया को 125 सीटें और अन्य को 47 सीटों पर जीत मिल सकती है.
रिपब्लिक भारत मैट्रिज के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 353-368 सीटें और इंडिया गठबंधन को 118-133 सीट मिल सकती है. एग्जिट पोल में एनडीए के लिए अभी तक सबसे कम सीटों आंकड़ा रिपब्लिक टीवी-पी मार्क ने जारी किया है. रिपब्लिक टीवी-पी एमएआरक्यू के अनुसार इन लोकसभा चुनाव में एनडीए 359 सीटों इंडिया गठबंधन 154 सीटों पर और अन्य 30 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.
Lok Sabha Election Results 2024 Live: यूपी में मुख्य चुनाव अधिकारी से मिले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद और बृजेश पाठक, सपा और कांग्रेस पर लगाया माहौल बिगाड़ने का आरोप
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केपी मौर्य ने कहा, "हमने शिकायत की है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस किस तरह से राज्य में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतगणना होनी चाहिए. समाजवादी पार्टी के नेता दंगाई की भाषा बोल रहे हैं. हमने आयोग से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है."
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "हमने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से अपील की है कि वे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्य में दंगे भड़काने की कोशिश करने के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई करें. लोगों को भड़काने की कोशिश करने के लिए उनके खिलाफ जांच होनी चाहिए. हमने मुख्य चुनाव अधिकारी से यह सुनिश्चित करने की अपील की है कि मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से हो."
Lok Sabha Election Results 2024 Live: 'किसी भी कीमत पर 295 जीतेंगे', बोले तेजस्वी यादव
एग्जिट पोल पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "यह मोदीजी का पोल है. लोगों के एग्जिट पोल में भारत गठबंधन जीत रहा है. किसी भी कीमत पर हमें 295 से कम सीटें नहीं मिलने वाली हैं. हम सरकार बनाने जा रहे हैं. मोदी के एग्जिट पोल में भी हमें 14% सकारात्मक स्विंग दिया गया है जबकि बीजेपी-एनडीए को 6-7% नकारात्मक स्विंग दिया गया है."
Lok Sabha Election Results 2024 Live: काउंटिंग वाले दिन दिल्ली में ट्रैफिक अरेंजमेंट पर क्या बोले प्रशांत गौतम
मतगणना से पहले यातायात व्यवस्था पर डीसीपी ट्रैफिक, नई दिल्ली रेंज, प्रशांत गौतम ने कहा, "नई दिल्ली जिले में हमारे पास एक मतगणना केंद्र है, इसके लिए व्यापक व्यवस्था की गई है. गोल मार्केट इलाके में करीब 50 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. नई दिल्ली जिले में 300-350 पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे."
Lok Sabha Election Results 2024 Live: दिल्ली में पीएम मोदी से उनके आवास पर मिले नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सोमवार (03 जून) को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की.
Lok Sabha Election Results 2024 Live: एग्जिट पोल और बीजेपी नेताओं के बोल समान, बोले जीतेंद्र पटवारी
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतेंद्र पटवारी ने कहा, "एग्जिट पोल में वही बातें कही गई हैं जो भाजपा नेताओं ने कही हैं. जिन सीटों पर उन्हें चार सीटें मिल रही थीं, वहां एग्जिट पोल में छह सीटें दिखाई गईं. जिन सीटों पर पार्टी ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था, वहां एग्जिट पोल में छह सीटें दिखाई गईं. सबसे गंभीर चुनाव जहां खूब पैसा खर्च हुआ, वहां एग्जिट पोल में भी बहुत गड़बड़ियां सामने आईं."