लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए. बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन की लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी होती दिख रही है. हालांकि, नतीजे बीजेपी के मनमुताबिक नहीं रहे. 400 के लक्ष्य के साथ उतरा एनडीए 300 सीटों के भीतर ही सिमट गया. बीजेपी को सबसे ज्यादा झटका उत्तर प्रदेश में लगा. यहां 2019 लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 64 सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार ये सीटें घटकर 36 रह गईं. बीजेपी ने इस चुनाव में राम मंदिर को भी बड़ा मुद्दा बनाया था, लेकिन चौंकाने वाली बात ये रही कि बीजेपी को अयोध्या में ही रामलला का आशीर्वाद नहीं मिला. आइए जानते हैं कि भगवान शिव का कितनी आशीर्वाद बीजेपी को मिला. यानी 12 ज्योर्तिलिंग वाली सीटों पर क्या नतीजे रहे?

ज्योर्तिलिंग लोकसभा सीट नतीजे
सोमनाथ पाटन (गुजरात) बीजेपी
मल्लिकार्जुन मछलीपटनम (आंध्र) NDA (जनसेना)
महाकालेश्वर उज्जैन (MP) बीजेपी
ओंकारेश्वर खंडवा (MP) बीजेपी
केदारेश्वर (केदारनाथ) गढ़वाल (उत्तराखंड) बीजेपी
भीमाशंकर पुणे (महाराष्ट्र) बीजेपी
विश्वेश्वर (विश्वनाथ) वाराणसी (यूपी) बीजेपी
त्र्यंबकेश्वर नाशिक (महाराष्ट्र) शिवसेना उद्धव गुट
वैद्यनाथ गोड्डा (झारखंड) बीजेपी
नागेश्वर जामनगर (गुजरात) बीजेपी
घुष्मेश्वर (घृष्णेश्वर) औरंगाबाद (महाराष्ट्र) एनडीए
रामेश्वर रामनाथपुरम (तमिलनाडु) इंडिया

 

अयोध्या में हारी बीजेपी

अयोध्या में बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद लल्लू सिंह को बड़ी हार का सामना करना पड़ा. सपा उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने लल्लू सिंह को 54567 वोट से मात दी. 

लोकसभा चुनाव के नतीजों पर क्या बोले पीएम मोदी?


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत को भारत के इतिहास में 'एक अभूतपूर्व पल' बताया. पीएम मोदी ने कहा, वे देश के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे. पीएम मोदी ने सभी देशवासियों के साथ साथ बीजेपी के कार्यकर्ताओं का अथक मेहनत करने के लिए आभार जताया. प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा में बीजेपी की जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, वे राज्य को नई ऊंचाईयो तक ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.