Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव की सबसे चौंकाने वाली खबर सामने आई है. वाराणसी लोकसभा सीट से शुरुआती रुझानों में पीएम मोदी पीछे चल रहे हैं. सुबह 9.15 बजे तक के आकंड़ों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय से 6 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस ने पीएम मोदी के पिछड़ने को ट्रेलर बताया है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने चुनाव आयोग के डाटा को शेयर करते हुए लिखा है, "इसे कहा जाता है ट्रेलर."


पीएम मोदी ने 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में यहां से बड़े मार्जिन से जीत हासिल किया था. वह 2014 में पहली बार यहां से चुनाव लड़ने पहुंचे थे, उनके खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने चुनाव लड़ा था. 2014 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को वाराणसी सीट पर 56 फीसदी वोट मिले थे. यहां से उन्हें 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीत मिली थी. 


2019 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने 6.5 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी. उन्हें 63 फीसदी वोट हासिल हुए थे. समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव दूसरे नंबर पर रही थीं. 





(चुनाव आयोग के आंकड़े)


वाराणसी में कब हुई थी वोटिंग?


वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण के तहत एक जून को वोटिंग हुई थी. पूर्वी यूपी की कई सीटों के साथ यहां पर आखिरी चरण में मतदान करवाए गए थे. वाराणसी में हुए चुनाव के बाद आज वोटों की गिनती हो रही है. पीएम मोदी लगातार तीसरी बार यहां से चुनाव जीतने के लिए मैदान में उतरे हुए हैं.


बीजेपी को पूरी तरह से उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी आसानी से यहां से जीत हासिल करने वाले हैं. पीएम मोदी ने यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ रैली भी की थी. इसके अलावा वह चुनावी रोड शो भी करते हुए नजर आए थे. 


यह भी पढ़ें: Bihar Lok Sabha Election Results 2024 Live: बिहार में कहां से कौन चल रहा आगे? इन सीटों पर RJD ने बनाई बढ़त, कई दिग्गजों का मामला फंसा!