देहरादूनः केदारनाथ मंदिर में पूजा करने और गुफा से बाहर निकलने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने लिए कुछ नहीं मांगता. उन्होंने कहा कि मैं मांगने की प्रवृत्ति से सहमत नहीं हूं. पीएम मोदी ने कहा कि प्रभु ने हमें मांगने नहीं देने योग्य बनाया है.
मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''यहां तीन-चार महीने ही काम किया जा सकता है, हर समय बर्फ जमी रहती है. विकास का मेरा मिशन, प्रकृति पर्यावरण और पर्यटन. आस्था और श्रद्धा को और अधिक संभालने के लिए क्या कर सकते हैं, आध्यात्मिक चेतना में इजाफा नहीं कर सकते हैं लेकिन रुकावटे डालने से रोक सकते हैं. मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से काम का जायजा लेता रहता हूं.''
पीएम मोदी ने कहा कि इस धरती से मेरा एक विशेष नाता रहा है, कल से मैं गुफा में रहने एकांत के लिए चला गया था. उस गुफा से 24 घंटे बाबा दर्शन किए जा सकते हैं. वर्तमान में क्या हुआ मैं उससे बाहर था, अपने आप में था.
पूजा के बाद पीएण मोदी ने वहां मौजूद शिवभक्तों के साथ 'हर हर महादेव' के जयकारे भी लगाए. इस दौरान वहां मोजूद पीएम के समर्थकों ने जमकर नारे लगाए.
गुफा के बाहर बनाया गया मिनी पीएमओ
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री 1.5 किमी पैदल चलकर गुफा तक पहुंचे, इस गुफा के पास मिनी पीएमओ बनाया गया है. गुफा के पास बने टेंट में अधिकारी भी पहुंचे हैं. जरूरी फाइलों और उपकरणों को भी मिनी पीएमओ में पहुंचाया गया है.
पुजारियों ने किया पीएम का स्वागत
इससे पहले शनिवार को मंदिर परिसर में पहुंचने पर केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया, जिसके बाद वह भगवान शिव की पूजा अर्चना और रूद्राभिषेक के लिये मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे. करीब आधे घंटे चली इस पूजा के बाद प्रधानमंत्री ने मंदिर की परिक्रमा की और श्रद्धालुओं का फिर हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से गुहार, नहीं करने दें वाराणसी में मोदी को काफिले के साथ यात्रा
केदारनाथ: गुफा से बाहर निकले पीएम मोदी, शिव भक्तों के साथ लगाए 'हर हर महादेव' के जयकारे