Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 13 मई (सोमवार) को 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, महुआ मोइत्रा और वाईएस शर्मिला समेत कई बड़े चेहरे मैदान में है. इस चरण में कई ऐसे उम्मीदवार भी हैं, जो करोड़पति हैं. आइये जानते हैं उन उम्मीदवारों के बारे में.
दरअसल, चौथे चरण में 1,710 उम्मीदवार मैदान में है. इनमें सबसे ज्यादा 476 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसके अलावा 24 प्रत्याशियों की संपत्ति शून्य है. तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के चंद्रशेखर पेम्मासानी के पास 5,705 करोड़ की संपत्ति तो बीजेपी कैंडिडेट्स कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी के पास 4,568 करोड़ की संपत्ति है.
क्या कहती है ADR की रिपोर्ट?
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार, चौथे चरण में बीजेपी के 70 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें 65 से 93 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति है. इसके अलावा कांग्रेस के 56 करोड़पति प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. इसके साथ ही बीजेडी, आरजेडी, टीडीपी, बीआरएस, शिवसेना (यूबीटी), और शिवसेना के भी कई करोड़पति उम्मीदवार हैं. तृणमूल कांग्रेस के 7 उम्मीदवार और सपा के 11 उम्मीदवार भी करोड़पति हैं.
चंद्रशेखर पेम्मासानी के पास है इतनी संपत्ति
चौथे चरण में आंध्रप्रदेश की गुंटूर लोकसभा सीट से टीडीपी उम्मीदवार चंद्रशेखर पेम्मासानी सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. उनके पास 5,705 करोड़ की संपत्ति है. इसके अलावा उनके खिलाफ एक केस भी दर्ज है. तेलंगाना के चेवेल्ला से बीजेपी उम्मीदवार कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी के पास 4,568 करोड़ की संपत्ति है. रेड्डी के खिलाफ चार आपराधिक केस दर्ज है.
ये भी हैं करोड़पति उम्मीदवार
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से टीडीपी उम्मीदवार प्रभाकर रेड्डी वेमिरेड्डी के पास 716 करोड़ की संपत्ति है. उनके खिलाफ छह आपराधिक केस हैं. पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अमृता रॉय के पास 554 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले से बीजेपी उम्मीदवार सीएम रमेश के पास 497 करोड़ की संपत्ति है.