Sanjay Singh On PM Modi: तिहाड़ जेल से अंतरिम जमानत पर बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब एक नई बहस छेड़ दी. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो साल बाद रिटायर हो जाएंगे और फिर अमित शाह नए प्रधानमंत्री बनेंगे. मामले पर वार पलटवार का दौर शुरू हो चुका है. इसी क्रम में आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि जो नियम पीएम मोदी ने अपनी पार्टी के नेताओं के लिए बनाए क्या वो नियम उनपर लागू नहीं होते?


आप नेता संजय सिंह ने कहा, “आज अरविंद केजरीवाल ने जायज सवाल खड़ा किया है. जो सिद्धांत और नियम पीएम मोदी ने अपनी पार्टी और नेताओं के लिए बनाए हैं, उनमें 75 साल के होने पर चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं भी शामिल है. इसी पर बीजेपी के संस्थापक लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिंहा, सुमित्रा महाजन को रिटायर कर किनारे किया गया.”


'अमित शाह नहीं पीएम मोदी का बयान चाहिए'


उन्होंने आगे कहा, “आज जब केजरीवाल ने यही बातें कहीं तो ये सुनते ही पूरी पार्टी बौखला गई. क्या ये नियम नरेंद्र मोदी पर लागू नहीं होगा? फिर तो आपके सिद्धातों और उसूलों की कोई कीमत ही नहीं. ऐसे में अमित शाह को बयान पर्याप्त नहीं है. नरेंद्र मोदी को सामने आकर बताना चाहिए कि जो नियम उन्होंने दूसरों के लिए बनाएं हैं वो उनके ऊपर लागू नहीं होगा. क्या नड्डा और अमित शाह की सफाई से RSS और बीजेपी संतुष्ट है?”


‘4 जून को हारने वाले हैं’


संजय सिंह ने लोकसभा चुनाव के नतीजों की भविष्यवाणी करते हुए कहा, “सत्ता के लालच के कारण वो सोचते हैं कि आजीवन प्रधानमंत्री बने रहेंगे, वैसे भी 4 जून को जनता उन्हें हराने जा रही है. मैं पूछना चाहता हूं कि किस सिद्धांत के तहत आडवाणी, जोशी, सुमित्रा महाजन, सत्यदेव पचौरी का टिकट काटा. 75 साल के फॉर्मूले पर देवरिया के सांसद, राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटा. क्या जिन लोगों के टिकट कटे वो उनकी पार्टी के नहीं थे क्या.”


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: केजरीवाल ने की PM को लेकर भविष्यवाणी, अमित शाह बोले- BJP के संविधान में नहीं लिखा कि मोदी...