Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सारे भ्रष्टाचारी BJP में शामिल हो गए हैं. दिल्ली में विकास के काम को अगर किसी ने रोकने का काम किया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. 


दरअसल, पीएम मोदी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में एक रैली के दौरान AAP पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि ये मौका परस्त गठबंधन तुष्टिकरण के लिए देश में हिंसा भी फैला सकता. याद ​कीजिए, जब CAA कानून आया था, तब इन्होंने महीनों के लिए दिल्ली को बंधक बना दिया था.


पीएम मोदी के बयान पर संजय सिंह ने साधा निशाना


पीएम मोदी के बयान पर संजय सिंह ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, ''सारे भ्रष्टाचारी BJP में शामिल हो गए हैं. दिल्ली में विकास के काम को अगर किसी ने रोकने का काम किया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. ये लोग जब भ्रष्टाचार की बात करते हैं तो ऐसा लगता है की डाकू गब्बर सिंह जैसे उपदेश दे रहा हो.''


पीएम मोदी ने क्या कहा?


पीएम मोदी ने दिल्ली में एक रैली के दौरान कहा, ''आपने G20 सम्मेलन के दौरान देखा है कि कैसे दुनिया के शीर्ष नेता दिल्ली को देखकर चकित थे. आज यहां भारत मंडपम और यशोभूमि जैसे आधुनिक कन्वेंशन सेंटर बन रहे हैं. नया संसद भवन हमारी शान बढ़ा रहा है. देश की राजधानी को दुनिया में प्रतिष्ठा मिले और देश की राजधानी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बने इसलिए इस देश को चाहिए फिर एक बार मोदी की सरकार.''


कब है दिल्ली में चुनाव?


बता दें कि दिल्ली में सात लोकसभा सीटें आती हैं. इन सभी सीटों पर 25 मई को छठे चरण में मतदान होगा. बीजेपी सातों सीटें पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस और AAP, I.N.D.I.A अलायंस का हिस्सा है. इसके तहत AAP चार सीटों पर और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने अब तक जब्त किए 8889 करोड़! ड्रग्स-कैश से लेकर इन तमाम चीजों पर लिया एक्शन