Lok Sabha Elections 2024: जेल से आते ही दिखे संजय सिंह के तेवर! शेर-गाना सुना BJP को घेरा- हम PM मोदी की यातना का पैमाना चेक करना चाहते हैं
Lok Sabha Elections 2024: संजय सिंह जैसे ही आप मुख्यालय में मंच पर पहुंचे, वैसे ही वहां "देखो-देखो कौन आया, शेर आया-शेर आया" के नारे लगने लगे थे.
Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली की तिहाड़ जेल से लगभग छह महीने बाद बाहर आने पर बुधवार (तीन अप्रैल, 2024) को आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह के तल्ख तेवर नजर आए. उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जमकर घेरा. आप नेता ने पहले बयानों के जरिए उन पर हमला बोला, फिर शेर सुनाया और बाद में गाना गाकर तंज कसा. दिल्ली में आप मुख्यालय पर रात को पार्टी के साथियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वह बोले कि तानाशाह सरकार को हटाने का वक्त आ चुका है. आप के नेता और कार्यकर्ता बंदर घुड़की से नहीं डरने वाले हैं. क्या पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से पूछताछ नहीं हो सकती है?
लंबे भाषण के बाद संजय सिंह ने बताया, "हमने तो पीएम मोदी से कहा था कि हम पीएम मोदी की यातना के पैमाने को चेक करना चाहते हैं." उन्होंने इसके बाद शेर सुनाते हुए कहा कि उन्हें यह फिक्र है हर दम नई तर्ज-ए-जफा क्या है, हमें ये शौक है देखें सितम की इंतिहा क्या है. आप सांसद ने इसके बाद 'रुके न जो, झुके न जो, दबे न जो, मिटे न जो...' गीत भी गाया. देखिए VIDEO:
#WATCH | AAP MP Sanjay Singh sings a song while addressing party workers, in Delhi.
— ANI (@ANI) April 3, 2024
He has been released from Tihar Jail on bail after six months in the Delhi excise policy case. pic.twitter.com/pdrBOc3mbG
स्पीच में संजय सिंह ने क्या कुछ कहा? देखिएः
जेल के ताले टूट गए! संजय सिंह छूट गए! 🔥🔥 AAP मुख्यालय से वरिष्ठ नेता @SanjayAzadSln की क्रांतिकारी स्पीच l LIVE #SanjaySinghIsBack https://t.co/JYqqyr8wRL
— AAP (@AamAadmiParty) April 3, 2024
यह जश्न का नहीं बल्कि संघर्ष का समय है- बोले संजय सिंह
दिल्ली आबकारी नीति केस में सुप्रीम कोर्ट से बेल के एक दिन बाद बुधवार शाम संजय सिंह जेल से बाहर आए. वह बोले कि यह जश्न मनाने का नहीं बल्कि संघर्ष का समय है. उनकी यह टिप्पणी तब आई, जब आप सांसद के अभिवादन के लिए जेल के बाहर भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता जमा हुए थे.
अरविंद केजरीवाल के घर भी गए, सुनीता केजरीवाल के छुए पैर
जेल से निकलने के बाद वह तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने दिल्ली सीएम की पत्नी सुनीता से भेंट की. मुलाकात के दौरान उन्होंने सुनीता केजरीवाल के पैर छुए और आशीर्वाद लिया. संजय सिंह इसके बाद आप मुख्यालय पहुंचे और वहां उन्होंने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा.
यह भी पढ़िएः 'मोहाली का दरोगा पहुंचा तो क्या करेंगे पीएम मोदी', जेल से रिहा होने के बाद बोले AAP नेता संजय सिंह