Lok Sabha Elections 2024: गुवाहाटी सीट से AAP ने उम्मीदवार का नाम लिया वापस, कहा- विपक्षी एकता की जिम्मेदारी अब कांग्रेस पर
Guwahati Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के विजयरथ को रोकने के लिए बने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में शामिल आप ने कांग्रेस से सोनिपुर और डिब्रूगढ़ से उम्मीदवारी वापस लेने की मांग की है.
AAP Withdraw Candidate: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान से ठीक एक दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने गुवाहाटी से अपने उम्मीदवार डॉ. भाबेन चौधरी का नाम वापस ले लिया है. इसके साथ ही पार्टी ने एक बयान जारी करके कहा कि विपक्ष की एकता की खातिर हम ये कदम उठा रहे हैं और इसकी जिम्मेदारी अब कांग्रेस पर है.
आम आदमी पार्टी के नॉर्थ ईस्ट प्रभारी राजेश शर्मा के मुताबिक, AAP ने कांग्रेस से डिब्रूगढ़ लोकसभा सीट और सोनितपुर लोकसभा सीट से घोषित उम्मीदवारों का नाम वापस लेने की मांग की. वहीं, आप ने बयान जारी करके कहा कि विपक्ष की एकता के लिए हम अपना उम्मीदवार गुवाहाटी सीट से वापस ले रहे हैं. हम कांग्रेस को चुनौती देते हैं कि वो भी जैसे हमने त्याग किया है, इस तरह अब कांग्रेस भी डिब्रूगढ़ और सोनितपुर सीट से अपनी दावेदारी वापस ले.
क्या कहा आप ने?
पार्टी ने अपने बयान में कहा, “आप असम की गुवाहाटी लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार को वापस ले रही है जिससे कि बीजेपी विरोधी वोट बंटे न. पार्टी ने ये कदम पिछले साल जीएमसी चुनावों में आप को दूसरे सबसे ज्यादा वोट मिलने के बाद भी उठाया है. AAP असम में 2 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी सोनितपुर और डिब्रूगढ़. आप ने कांग्रेस से अपील की है कि वह बदले में इन दोनों सीटों से अपनी उम्मीदवारी वापस ले ले, वरना इसका मतलब यह होगा कि कांग्रेस चाहती है कि इन दोनों सीटों पर बीजेपी जीते.”
आप ने कांग्रेस पर डाली विपक्षी एकता की जिम्मेदारी
आम आदमी पार्टी ने असम की तीन लोकसभा सीटों गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ और सोनितपुर पर अपने उम्मीदवार घोषित किए थे लेकिन पिछले दिनों कांग्रेस ने भी सोनितपुर सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने गुवाहाटी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार वापस लेकर विपक्षी एकता की जिम्मेदारी कांग्रेस पर डाल दी है.