Owaisi On PM Modi Eid Remark: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ईद मनाने वाली बात पर तंज कसा है. ओवैसी ने कहा, “10 साल में कभी अपने घर पर एक भी इफ्तार की दावत तक नहीं करते हैं, एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं देते हैं.”
ओवैसी ने टीवी-9 भारतवर्ष के एक कार्यक्रम में कहा, “सर छोड़िए न.. एक इफ्तार की दावत नहीं करते अपने घर में 10 साल में.. मेरे घर में ड्राइवर मुसलमान था.. ये पुराने डायलॉग हो चुके हैं, उस जमाने की पिक्चर में अच्छा लगता था. एक भी मुसलमान को टिकट नहीं दिया है. नरेंद्र मोदी को किसी मुसलमान से गले मिलते हुए देखा है क्या इंडिया में. आपने मोदी को मुहम्मद बिन सलमान, मुहम्मद बिन जायद से गले मिलते देखा होगा.”
अरब कंट्री से यहां के मुसलमानों की तुलना को बताया गलत
ओवैसी से जब पूछा गया कि आप पीएम मोदी को आप मुसलमान विरोधी कहते हैं, लेकिन मुस्लिम देशों से अच्छे संबंधों से बिजनेस हो रहा है. इस पर ओवैसी ने कहा कि आप प्रधानमंत्री भारत के हैं या यूएई के हैं. बार-बार मोदी जी कहते हैं कि विश्व बदल गया, मुसलमान बदल रहे हैं, मैं जब अरब कंट्री में जाता हूं... मुझे अरब कंट्री से क्या लेना है... भारत के लोग वहां जाकर काम करते हैं.. यकीनन मक्का मदीना हमारे लिए मुबारक जगह है, लेकिन मैं देश का हूं न. कमाते वहां हैं, लेकिन लाते यहां हैं.
'कुलभूषण के परिवार को कोई पूछता तक नहीं है'
अच्छे संबंधों की वजह से कतर से भारतीय पूर्व सैनिकों के रिहा होने की बात पर ओवैसी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सबसे पहले ये जानिए कि इन लोगों को सजा क्यों हुई. एमएचए के लोगों को बैठा कर पूछ लीजिए.. सांसद में सबसे पहले मैंने इसकी डिमांड की थी. आप मुस्लिम देशों से अच्छी ट्यूनिंग की बात करते हैं तो फिर पाकिस्तान में कुलभूषण फंसा हुआ है, उसे लेकर आइए... वो भी तो भारत का नागरिक है. उसके परिवार को कोई पूछता तक नहीं है.
'अगर देश बदल रहा है तो लोग विदेशों में क्यों जा रहे'
इतने लोग अमेरिका में जाने के लिए जमैका चले गए. वहां से फ्लाइट वापस आ रही है. इंग्लैंड में हमारे 20-25 हजार लोग गलत तरीके से गए हैं, उन्हें भी वापस लेना है. अगर देश बदल रहा है तो इतने लोग क्यों जा रहे हैं.
'मुसलमानों की स्कॉलरशिप से जुड़ी कई योजनाएं की बंद'
ओवैसी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी मुस्लिम विरोधी छवि विपक्ष ने नहीं, बल्कि उन्होंने खुद बनाई है. मिनिस्ट्री ऑफ मायनॉरिटी अफेयर्स में एक प्रोग्राम है ‘प्राइम मिनिस्टर 15 पॉइंट प्रोग्राम’.... 10 साल में पीएम मोदी ने इसकी एक भी बैठक नहीं ली है. मोदी सरकार ने प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप को 9वीं क्लास से कर दिया, जबकि अल्पसंख्यक मुसलमानों में ड्रॉपआउट 4-5 क्लास से है. मोदी सरकार ने मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन को बंद कर दिया. इससे किसको नुकसान हो रहा है ये आप बताइए.
ये भी पढ़ें