Owaisi Ramark On POK: आर्टिकल 370 निरस्त होने के बाद देश भर में अब पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoK) को भारत में मिलाने की चर्चा जोर पकड़ने लगी है. गृहमंत्री अमित शाह ने भी हाल में ये कहा था कि पीओके भारत का हिस्सा है और हम इसे लेकर रहेंगे. इसी बीच एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक इंटरव्यू में पीओके के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा है.
पीओके के मुद्दे को लेकर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, आज अमित शाह कहते हैं कि हम पीओके लेकर रहेंगे. दस साल से आप की सरकार थी, इसे ले लेना था. कौन रोक रहा है आप को पीओके लेने से? ले लिए आप. आप डेप सांग डेम से चीन को नहीं हटा सकते हैं. डीजीपी कॉन्फ्रेंस में लद्दाख की SP ने कहा कि हम 65 में से एक हम 25 पॉइंट पर पेट्रोलिंग नहीं कर सकते हैं. आप पीओके को ले लीजिए. पार्लियामेंट का रेजोल्यूशन भी है हमारा, आप पीओके ले लीजिये. ओवैसी ने ये सारी दावे टीवी9 को दिए इंटरव्यू में किए हैं.
'चुनाव के समय याद है पीओके'
क्या पीओके को भारत को लेना चाहिए के सवाल पर ओवैसी ने कहा, बिल्कुल लेना चाहिए, अभी तक वहां पर गड़बड़ चल रही है. हमनें तो उनकी सीटें भी रखी हैं, लेकिन बीजेपी को सिर्फ चुनाव के समय ही पीओके याद आता है. पिछले दस सालों में आप को ये क्यों याद नहीं आया.
बीजेपी नेता लगातार दे रहे हैं बयान
PoK को भारत में लाने की चर्चा के बीच बीजेपी नेता लगातार बयानबाज़ी कर रहे है. इसको लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'भारत के संविधान के अनुसार, पूरा जम्मू-कश्मीर हमारा है. पूरे जम्मू-कश्मीर को भारत में लाना हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी है और उस ज़िम्मेदारी को पूरा करने के लिए हमें 400 सीटें चाहिए.'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "80 करोड़ लोग भारत में मुफ्त में राशन की सुविधा का लाभ प्राप्त कर रहे हैं. पाकिस्तान की आबादी 23 से 24 करोड़ है. पाकिस्तान में एक किलो आटे के लिए मारपीट हो रही है. PoK में लगातार आंदोलन चल रहे हैं कि हमें भारत का हिस्सा बनाइए, क्योंकि भारत में पीएम मोदी का शासन है और इसलिए हम भारत में खुशहाल रह पाएंगे. ये जो पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं उन्हें कहिए की जाओ पाकिस्तान का ही हिस्सा बनो."
ये भी पढ़े: स्वाति मालीवाल की शिकायत के बाद एक्शन, विभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज