Hyderabad Lok Sabha Seat: तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट हॉट सीट बन गई है. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार माधवी लता ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ और मौजूदा सांसद असदुद्दीन ओवैसी को कड़ी टक्कर देती दिख रही हैं. एक तरफ जहां असदुद्दीन ओवैसी के लिए उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी चुनाव प्रचार कर मतदाताओं को लुभा रहे हैं तो वहीं बीजेपी नेता भी पलटवार कर रहे हैं. 


ताजा घटनाक्रम में तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने मंगलवार (16 अप्रैल) को कहा कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी की यह टिप्पणी कि उन्हें जेल में जहर दिया जा सकता है, मुसलमानों का वोट पाने के लिए दिया गया एक भावुक भाषण था.


क्या कहा था अकबरुद्दीन ओवैसी ने?


गैंगस्टर से राजनीति में आए उत्तर प्रदेश के मुख्तार अंसारी की मौत जहर देने से होने के आरोपों के परोक्ष संदर्भ में, अकबरुद्दीन ने सोमवार को कहा था कि अगर उन्हें जेल में जहर दे दिया गया तो क्या होगा. उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘...हमें डर नहीं है लेकिन, जो हालात हैं, पता नहीं हमारी मौत कैसी होगी. पता नहीं, क्या अकबरुद्दीन ओवैसी को भी जहर देकर जेल में मार दिया जाएगा.’’


'मुसलमानों का वोट लेने के दिया भावुक भाषण'


अकबरुद्दीन के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए, राजा सिंह ने मंगलवार को कहा कि वह (अकबरुद्दीन) लोकसभा चुनाव में अपने बड़े भाई असदुद्दीन ओवैसी के लिए प्रचार कर रहे हैं और भावुक भाषण दिया.


राजा सिंह ने एक वीडियो बयान में कहा, 'आपको (अकबरुद्दीन औवेसी) इस पर बोलना चाहिए था कि आपने आपको जिताते आ रहे अल्पसंख्यकों के लिए क्या किया है और आप क्या करने जा रहे हैं। लेकिन, आप भावनाएं चाहते हैं। आपकी नीति मुसलमानों को भावनात्मक बनाना और उनके वोट लेने की रही है.'


ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari की मौत के मामले में बड़ा एक्शन ले सकता है परिवार, उमर अंसारी के इस कदम पर सभी की नजर