Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश यादव ने क्यों की आकाश आनंद की तारीफ, मायावती को लेकर ये क्या बोल गए
Akhilesh Yadav In Ballia: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा नेता आकाश आनंद की तारीफ करते हुए कहा कि आकाश आनंद एक नौजवान है और वह आगे निकल रहे थे, इसलिए मैं उनका पक्ष ले रहा हूं.
![Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश यादव ने क्यों की आकाश आनंद की तारीफ, मायावती को लेकर ये क्या बोल गए Lok Sabha Elections 2024: Akhilesh Yadav Supports BSP Youth Leader Akash Anand says they shut Young voice Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश यादव ने क्यों की आकाश आनंद की तारीफ, मायावती को लेकर ये क्या बोल गए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/6bdfc1584ef22ab2ddacbcb25feccf9717167942354391021_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akhilesh Yadav Supports Akash Anand: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आजकल बसपा के युवा नेता आकाश आनंद की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. अपने भाषण को लेकर जनता के बीच अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाले आकाश आनंद को लेकर अखिलेश यादव बलिया में बोलते नजर आए.
बसपा नेता आकाश आनंद की तारीफ करते हुए अखिलेश यादव ने बलिया में कहा कि किसी नौजवान ने कोई अच्छी शुरुआत की हो और अपने समाज को लेकर अच्छे कार्य कर रहा हो और आपने (मायावती) इस पर पाबंदी लगा दी. हालांकि यह बसपा की अपनी पार्टी का मसला है, लेकिन आकाश आनंद एक नौजवान है और वह आगे निकल रहे थे, इसलिए मैं उनका पक्ष ले रहा हूं.
अग्निवीर को खत्म करना चाहते है युवा- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी रैली में एक लड़का बैरिकेडिंग तोड़ कर आ गया और अपनी चिट्ठी में लिखा कि वह अग्निवीर योजना को खत्म करना चाहता है. यदि कोई नौजवान अग्निवीर को खत्म करके नौकरी हासिल करना चाहता है तो सोचिए कितना गुस्सा है लोगों के अंदर.
अग्निवीर को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने कहा कि आज सेना के अग्निवीर की नौकरी आदि अधूरी कर दी, कल को चलकर खाकी वालों की भी नौकरी तीन से चार साल की कर देंगे. बलिया, गाजीपुर और पूर्वांचल के जितने भी युवा हैं यह फौज में जाकर सम्मान की नौकरी करना चाहते हैं. भाजपा ने उन्हें सम्मान की नौकरी से दूर कर दिया.
बसपा छोड़ इंडिया गठबंधन की ओर आ रहा दलित वोट
कुछ दिनों पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद और उत्तराधिकारी के पद से हटा दिया था. इसी को लेकर अखिलेश यादव बार-बार ये कहते नजर आ रहे हैं कि दलित वोट बसपा को छोड़कर इंडिया गठबंधन की ओर तब्दील हो रहा है.
संविधान बचाने निकले लोग
आरक्षण को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, बसपा के लोग और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की राह पर चलने वाले लोगों ने संविधान की लड़ाई को अपनी लड़ाई समझा. वह अपने न्याय और सम्मान की लड़ाई को समझ रहे हैं. और इस संविधान को बचाने के लिए यह लोग अपना वोट डालकर उसे बचाने के लिए निकल पड़े हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)