Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज एजेंसी को एक इंटरव्यू दिया है. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और रायबरेली लोकसभा सीट पर बात की. अमित शाह से जब रायबरेली सीट पर दिनेश प्रताप सिंह की जीत की क्षमता को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बेबाकी के साथ जवाब दिया. उन्होंने दावा किया कि दिनेश प्रताप सिंह रायबरेली से चुनाव जीत कर आएंगे. उन्होंने कहा, 'कद देश के लोगों की तरफ से बनाया जाता है. यह जन्म से नहीं बनता है. लोकतंत्र का क्या मतलब है. रायबरेली में दिनेश प्रताप सिंह कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जरूर हराएंगे.''
अमित शाह ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
राहुल गांधी के वायनाड और राबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ने पर भी अमित शाह ने निशाना साधा. शाह ने कहा, "कोई भी कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है, लेकिन राहुल गांधी को चुनाव से पहले कहना चाहिए था कि वे दो सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. मुझे लगता है कि लोकतांत्रिक दृष्टिकोण से इसे छिपाना सही नहीं है. उन्हें वायनाड के लोगों को इसके बारे में बताना चाहिए था. जब आप चुनाव के बाद के सर्वेक्षण में खतरा देखते हैं और फिर आप रायबरली आते हैं, मुझे लगता है यह सही नहीं है.''
कब हैं रायबरेली में चुनाव
बता दें कि रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. रायबरेली गांधी परिवार का गढ़ है. यहां से कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी चुनाव जीतती आई हैं. हालांकि, इस बार राहुल गांधी से चुनावी ताल ठोक रहे हैं. उनके खिलाफ बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है.