Amit Shah On PoK: लोकसभा चुनाव 2024 में पीओके का मुद्दा गरमाया हुआ है. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के साथ-साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला किया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस नेता कहते हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं, उन्हें सम्मान दो, PoK मत मांगो. क्या 130 करोड़ की आबादी वाली परमाणु शक्ति भारत किसी से डरकर अपना अधिकार छोड़ देगा? राहुल बाबा को देश को समझाना चाहिए कि उनके गठबंधन के नेता क्या कह रहे हैं, पाकिस्तान का सम्मान करें? PoK छोड़ें?..कभी नहीं!"
'अब पीओके में हो रही पत्थरबाजी'
इससे पहले आज बुधवार को ही पश्चिम बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था, "आज आजाद कश्मीर में नहीं बल्कि पीओके में पत्थरबाजी हो रही है. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद कश्मीर में शांति है लेकिन पाकिस्तान वाले कश्मीर अब विरोध प्रदर्शनों और आजादी के नारों से गूंज रहा है."
उन्होंने आगे कहा, "पहले यहां आजादी के नारे सुनाई देते थे, अब वही नारे पीओके में सुनाई देते हैं. पहले यहां पत्थर फेंके जाते थे और अब पीओके में पथराव हो रहा है. मणिशंकर अय्यर और फारूक अब्दुल्ला जैसे नेता कहते हैं कि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि उनके पास परमाणु बम है. मैं कहना चाहता हूं कि वह (पीओके) भारत का हिस्सा है और हम उसे लेकर रहेंगे."
पीएम मोदी ने कहा- पाकिस्तान को चूड़ियां पहना देंगे
वहीं, इसी मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी नेताओं पर हमला करते हुए कहा था, "कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के नेताओं को परमाणु बम सपने में भी दिखता है. वो कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं. मैं कहता हूं कि अगर नहीं पहनी हैं तो पहना देंगे. आटा के लिए दर-दर भटक रहे पाकिस्तान के पास चूड़ियां भी नहीं है ये मुझे नहीं पता था."
ये भी पढ़ें: बिहार में गरजे पीएम मोदी तो पाकिस्तान हुआ 'लाल', चूड़ी पहनाने वाले बयान पर क्या कहा पढ़िए