Amit Shah In Karakat: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण के प्रचार के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार के काराकाट पहुंचे. जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, बीते रोज 6 चरण के चुनाव पूरे हो गए और मेरे पास पांचवें चरण के चुनाव की रिपोर्ट है. 


गृहमंत्री अमित शाह ने जनता से पूछा कि आपको पांचवें चरण के चुनाव का परिणाम जानना है क्या? अमित शाह ने जनता से कहा कि पांचवें चरण में ही मोदी जी 310 सीट जीत चुके हैं. 


नक्सलवाद को लेकर बोले अमित शाह


उन्होंने कहा कि बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र से नक्सलवाद खत्म करने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. बिहार में भी नक्सलवाद से छुटकारा दिलाने का काम पीएम मोदी ने किया है. काराकाट के लोगों को अमित शाह ने कहा कि आपके पास एक ही विकल्प है वह है उपेंद्र कुशवाहा और नरेंद्र मोदी. 


हम एटम बम से नहीं डरते- अमित शाह


अमित शाह ने काराकाट की जनता से पूछा कि कश्मीर हमारा है या नहीं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कहना है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है. उनसे PoK मत मांंगो. उन्होंने कहा कि हम काराकाट की भूमि से राहुल गांधी को कहना चाहते हैं कि हम एटम बम से नहीं डरते. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर भारत का है और हमेशा रहेगा. उसे हमसे कोई छीन नहीं सकता. 


70 साल से कांग्रेस ने राम जन्मभूमि का केस लटकाया था 


इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि यह लोग मोदी जी पर अंट-शंट बकवास करते हैं. उन्होंने कहा कि 70 साल से कांग्रेस की सरकार थी और राम मंदिर का मसला अदालत में अटका हुआ था. कांग्रेस ने राम जन्मभूमि के मसले को लटका कर रखा और मोदी जी ने पांच ही साल में केस भी जीता, भूमि पूजन भी किया और और प्राण प्रतिष्ठा करके जय श्री राम कर दिया. 


करोड़ों लोगों को पीएम मोदी ने दिया लाभ


उन्होंने कहा कि राहुल बाबा गरीबों की बात करते हैं, 15 साल लालू यादव मुख्यमंत्री रहे, 10 साल केंद्र में मंत्री रहे. कांग्रेस ने देश पर इतने लंबे समय तक शासन किया, लेकिन गरीबों के लिए क्या किया. नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो अनाज मुफ्त में देने का निर्णय करके हर गरीब के घर का चूल्हा जलाने का काम किया है. 12 करोड़ घरों में शौचालय बनवाए, 4 करोड़ लोगों को घर दिया. वहीं 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया और 14 करोड़ लोगों को नल से जल देने का काम किया. आयुष्मान भारत योजना से 60 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज कराने का काम किया.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में BJP को मिलेंगी कितनी सीटें? आचार्य प्रमोद कृष्णम ने नतीजों से पहले की भविष्यवाणी