Lok Sabha Elections 2024: 'चौथे चरण में ही पीएम मोदी को मिल गया बहुमत', अमित शाह ने किया बड़ा दावा
Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल के बनगांव में एक रैली के दौरान अमित शाह ने ममता बनर्जी पर हमला बोला. इतना ही नहीं अमित शाह ने चार चरणों की वोटिंग को लेकर भी बड़ा दावा किया.
Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (14 मई) को पश्चिम बंगाल के बनगांव में एक जनसभा को संबोधित कर विपक्ष पर निशाना साधा. रैली के दौरान अमित शाह ने दावा किया कि 380 में से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 270 सीट लेकर पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं.
अमित शाह ने कहा, "चार चरण के मतदान पूरे हो गए हैं. 380 सीटों का चुनाव पूरा हो गया है. बंगाल में 18 सीटों का चुनाव पूरा हो गया है. आज मैं बता कर जाता हूं कि 380 में से पीएम मोदी 270 सीट लेकर पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं, आगे की लड़ाई 400 पार करने की है.''
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में अब तक 380 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. बाकी बचे तीन चरणों में 163 सीटों पर मतदान होना बाकी है.
अमित शाह का ममता बनर्जी पर हमला
अमित शाह ने ममता बनर्जी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, ''ममता बनर्जी झूठ बोल रही हैं कि CAA के तहत नागरिकता के लिए जो भी अर्जी करेगा, उसे तकलीफ आएगी. मतुआ समाज के लोगों को मैं आश्वस्त करने आया हूं कि किसी को कोई तकलीफ नहीं आएगी. नागरिकता भी मिलेगी और देश में सम्मान के साथ जी भी पाओगे. दुनिया की कोई ताकत मेरे शरणार्थी भाइयों को भारत का नागरिक बनने से रोक नहीं सकती, ये नरेन्द्र मोदी जी का वादा है.''
#WATCH | West Bengal: Addressing a public meeting in Bangaon, Union Home Minister Amit Shah says, " Election for 380 seats has been completed...Of the 380 seats, PM Modi has won 270 seats and has got the majority. The next fight is to cross the 400 seats..." pic.twitter.com/F95LhUfwTo
— ANI (@ANI) May 14, 2024
जेल जाने की तैयारी कर लें पैसे लेने वाले- अमित शाह
उन्होंने आगे कहा कि बंगाल में कटमनी, घुसपैठ, बम धमाके और सिंडिकेट राज. ममता दीदी नहीं बंद कर सकती हैं, इसे सिर्फ नरेंद्र मोदी ही बंद कर सकते हैं. चिटफंड घोटाले वाले, शिक्षक भर्ती घोटाले वाले, नगरपालिका भर्ती घोटाले वाले, राशन घोटाले वाले, गाय और कोयला तस्करी करने वाले व पैसे लेकर सवाल करने वालों को जेल जाने की तैयारी कर लेनी चाहिए. किसी को छोड़ा नहीं जाएगा.