Lok Sabha Elections 2024: ‘एटम बम से नहीं डरती मोदी सरकार, पीओके लेंगे वापस’, झांसी में बोले अमित शाह
Amit Shah Jhansi Rally: अमित शाह ने राजनीतिक वंशवाद पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव, उद्धव ठाकरे और शरद पवार जैसे नेता अपने परिवार के सदस्यों को बढ़ावा देने में माहिर हैं.
Amit Shah On PoK: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पांचवे चरण का मतदान 20 मई को होना है. उससे पहले चुनावी सभाओं के जरिए जनता को अपने दल के प्रत्याशी की ओर आकर्षित करने का प्रयास जारी है. इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के झांसी में एक जनसभा को संबोधित किया और दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार अपना तीसरा कार्यकाल हासिल करने की ओर अग्रसर है.
अमित शाह ने कहा, “पिछले चार चरणों में, मोदीजी ने 270 सीटें हासिल की हैं और तीसरे कार्यकाल की ओर बढ़ रहे हैं. दूसरी ओर, राहुल गांधी के I.N.D.I.A गठबंधन का सफाया हो गया है. मोदी जी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.”
‘पीएम मोदी दिवाली जवानों के साथ मनाते हैं’
गृह मंत्री ने कहा, “एक तरफ, मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए राहुल बाबा हैं और दूसरी तरफ, पिछड़े वर्ग के एक गरीब चाय विक्रेता के परिवार में पैदा हुए मोदी जी हैं. मोदी जी ने पिछले 23 साल से छुट्टी नहीं ली है और दिवाली सीमा पर जवानों के साथ मनाते हैं.”
राम मंदिर पर क्या बोले अमित शाह?
उन्होंने कहा, “सत्तर सालों तक कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने राम मंदिर के निर्माण में बाधा डाली लेकिन मोदी जी ने केस जीत लिया, शिलान्यास किया और राम मंदिर का अभिषेक भी किया.”
पीओके को लेकर एक बार फिर बोले अमित शाह
बीजेपी के दिग्गज नेता ने कहा, “वोट बैंक के लिए उनका (कांग्रेस) लालच इस हद तक बढ़ गया है कि उनके एक नेता मणिशंकर अय्यर ने हमें पीओके के बारे में बात न करने के लिए कहा है. वह कह रहे हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं और हमें पीओके पर अपना हक नहीं मांगना चाहिए. मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह नरेंद्र मोदी सरकार है और हम परमाणु बम से नहीं डरते. पीओके भारत का है और हम इसे वापस लेंगे.”
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'बुंदेलखंड में बन रहे तोप के गोले PAK का कर देंगे सफाया', UP के झांसी में बोले अमित शाह