Lok Sabha Elections 2024: 'देश में पाकिस्तान का एजेंडा आगे बढ़ाती है कांग्रेस', अमित शाह का राहुल गांधी पर निशाना
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के प्रचार में पाकिस्तान की एंट्री हो गई है. अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया है.
Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के जालना में एक जनसभा को संबोधित कर I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी निशाना पर लिया. अमित शाह ने बुधवार (8 मई) को पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि वहां के लोग रोजाना राहुल गांधी का समर्थन कर रहे हैं.
अमित शाह ने कहा, "पाकिस्तान राहुल गांधी पर बहुत खुश है, हर रोज पाकिस्तान के लोग राहुल गांधी का समर्थन कर रहे हैं. PM मोदी के नेतृत्व में सर्जिकल और एयर स्ट्राइक होती है और राहुल गांधी सवाल उठाते हैं. PM मोदी CAA लाते है और राहुल गांधी कहते है कि हम वापस ले लेंगे. पाकिस्तान का पूरा एजेंडा भारत में कोई आगे बढ़ता है तो राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी बढ़ाती है. अगर ये कभी सत्ता में आए तो राम मंदिर पर भी बाबरी नाम का एक बड़ा ताला लगाने का पाप ये कर सकते हैं.''
'कश्मीर के लिए अपनी जान देने को तैयार है बच्चा-बच्चा'
केंद्रीय गृह मंत्री ने सभा के दौरान कहा, ''कांग्रेस के राष्ट्र अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कहते हैं कि महाराष्ट्र वालों को कश्मीर से क्या लेना-देना है. अरे खरगे जी, जालना और महाराष्ट्र का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए अपनी जान देने के लिए तैयार रहते हैं. कांग्रेस पार्टी इतने वर्षों से वोट बैंक की लालच में धारा-370 को संभाल कर बैठी थी. पीएम मोदी ने 5 अगस्त, 2019 को धारा-370 को समाप्त कर दिया और आज पूरा कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बन गया.''
आजकल पाकिस्तान राहुल बाबा से बहुत खुश है। हर रोज पाकिस्तान के लोग राहुल बाबा का समर्थन कर रहे हैं।
— BJP (@BJP4India) May 8, 2024
इसलिए, क्योंकि पाकिस्तान का पूरा एजेंडा अगर भारत में कोई आगे बढ़ाता है, तो वो राहुल बाबा की कांग्रेस पार्टी बढ़ाती है।
- श्री @AmitShah
पूरा वीडियो देखें:… pic.twitter.com/XbxcsjNdnk
कांग्रेस और I.N.D.I.A अलायंस पर बरसे अमित शाह
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और I.N.D.I.A अलायंस वालों ने दशकों तक राम मंदिर को रोक कर रखा, लेकिन जब 2019 में एक बार फिर आपने मोदी सरकार बनाई. पांच साल में कोर्ट का फैसला भी आ गया. भूमिपूजन भी हुआ और 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई. मोदी ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाया, करतारपुर कॉरिडोर बनाया और अब सोमनाथ का मंदिर सोने का बन रहा है.
अमित शाह ने जनता से की ये अपील
अमित शाह ने जालना में कहा कि ये चुनाव देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. दो खेमे लगे हैं. दोनों खेमों में सेनाएं सजी हुईं हैं. अब आपको तय करना है कि देश किसके हाथों में रहेगा. एक तरफ 12 लाख करोड़ रुपए के घपले-घोटाले और भ्रष्टाचार करने वाला I.N.D.I.A अलायंस है. दूसरी तरफ 23 साल से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहने के बावजूद 25 पैसे का भी आरोप कोई नहीं लगा सकता, ऐसे हमारे नेता मोदी हैं.