Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के निजामाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, AIMIM और बीआरएस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना में 10 सीटों पर कमल खिलेगा. 


अमित शाह ने कहा, ''कांग्रेस और BRS तेलंगाना को ओवैसी और रजाकारों की थ्योरी से नहीं बचा सकती. कांग्रेस और बीआरएस दोनों ही ओवैसी से डरते हैं. तेलंगाना में तुष्टिकरण की 'एबीसी' है. A से असदुद्दीन औवेसी, B से बीआरएस और C से कांग्रेस. यह तुष्टीकरण की ABC है.''


कांग्रेस का निजी एटीएम बना तेलंगाना- अमित शाह


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ''कांग्रेस ने तेलंगाना राज्य को अपना निजी एटीएम बना लिया है. वे तेलंगाना में आरआर टैक्स यानी राहुल-रेवन्ना टैक्स लगा रहे हैं, जिसके जरिए वे हर दिन मनी लॉन्ड्रिंग कर रहे हैं. बीजेपी हर चुनाव में तेलंगाना में अपना वोट शेयर लगातार बढ़ा रही है. हमने 2014 में केवल 1 सीट और 2019 में 4 सीटें जीतीं, लेकिन 2024 में तेलंगाना की 10+ सीटों पर कमल खिलेगा.''


राहुल गांधी पर साधा निशाना


अमित शाह ने राहुल गांधी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल बाबा की पार्टी दशकों तक रामलला के लिए मंदिर नहीं दे सकी. आपने नरेंद्र मोदी पर भरोसा किया और उन्होंने रामलला के लिए भव्य मंदिर निर्माण की पहल की. हमने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस नेताओं को आमंत्रित किया था, लेकिन वे नहीं आये क्योंकि उन्हें अपने वोट बैंक के नाराज होने का डर है.






'देश से नक्सलवाद हो जाएगा पूरी तरह खत्म'


उन्होंने आगे कहा क कांग्रेस के समय में भारत पर लगातार आतंकवादी बम विस्फोटों का खतरा मंडराता रहता था. उरी जैसे आतंकी हमले के जवाब में मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक की. आप नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाएं, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, देश से नक्सलवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा. मोदी ने भारत की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया. ओवैसी ने इस प्रतिबंध का विरोध किया, लेकिन मैं उन्हें बता दूं, चाहे आप कितना भी विरोध करें, पीएफआई जैसे संगठन भारत में काम नहीं करेंगे और यह भाजपा का निर्णय है.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: 'आप किस बात के यदुवंशी हैं', पीएम मोदी का इटावा में अखिलेश यादव पर तंज; जानें राहुल गांधी पर क्या बोले