Lok Sabha Elections 2024: अमित शाह ने बताया अखिलेश यादव को सता रहा कौन सा डर? राम मंदिर से जोड़ा कनेक्शन
Amit Shah targeted SP: बांदा में जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम Pok को वापस लेंगे.
Lok Sabha Elections 2024: गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने शनिवार (19 मई) को उत्तर प्रदेश के बांदा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा में उन्होंने पार्टी उम्मीदवार आरके सिंह पटेल (RK Singh Patel) के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनकी पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) पर जमकर निशाना साधा.
अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव पर हमला बोलते हुए केंद्रीय गृह अमित शाह ने दावा किया कि वे प्राण प्रतिष्ठा में इसलिए शामिल नहीं हुए क्योंकि वे अपने वोट बैंक से डरते थे. उनका वोट बैंक आप (जनता) नहीं हैं. उनका वोट बैंक वे घुसपैठिए हैं, उन्होंने अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है.
गिनाए आरके सिंह के काम
आरके सिंह के काम की तारीफ करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'उन्होंने रानीपुर अभयारण्य टाइगर रिजर्व (चित्रकूट जिले में स्थित) को विकसित करने का काम किया. इस दौरान 1,20,000 लोगों को घर, 2,45,000 माताओं को गैस सिलेंडर, 2,70,000 घरों को पीने का पानी मिला. यहां 3,00,000 से अधिक शौचालय बनाए गए हैं. 2,50,000 किसानों को सालाना 6000 रुपये मिले हैं. उन्होंने बांदा-चित्रकूट के लिए बहुत काम किया है.
'PoK हमारा है और हम लेकर रहेंगे'
PoK को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के लीडर मणिशंकर अय्यर कहते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है इसीलिए हमें PoK वापस नहीं लेना चाहिए. POK भारत का हिस्सा है और हम इसे लेकर रहेंगे. हम बीजेपी से हैं और हम किसी से नहीं डरते हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से अपील करते हुए कहा, 'अगर आप आरके सिंह को सांसद बनाएंगे तो बीजेपी उन्हें बड़ा आदमी बनाएगी.'