Lok Sabha Elections 2024: 'नरेंद्र मोदी नहीं लेंगे संन्यास, उन्हें सियासी...', PM के रिटायरमेंट पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?
Lok Sabha Elections 2024: असदुद्दीन ओवैसी ने एक इंटरव्यू में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री की मुस्लिमों पर टिप्पणी को लेकर भी सवाल उठाए.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के चार चरणों के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है और ये चुनाव अब पांचवें चरण में प्रवेश कर गया है. इस बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी संन्यास नहीं लेंगे, बल्कि उन्हें राजनीतिक तौर पर हराना है.
हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ओवैसी ने पीएम मोदी और I.N.D.I.A अलायंस पर निशाना साधा. उन्होंने प्रधानमंत्री की मुस्लिमों पर टिप्पणी को लेकर भी सवाल उठाए. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''मैं पीएम मोदी की मुस्लिमों पर टिप्पणियों को लेकर बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं. क्योंकि वहीं उनका असली डीएनए है. यही उनकी मूल भाषा है और यही उनकी मौलिकता है. जो यह है कि वे मुसलमानों से नफरत करते हैं. उनकी असली विचारधारा हिंदुत्व है. पीएम 2002 से लगातार यह कहते आ रहे हैं. दुर्भाग्य से इस महान राष्ट्र ने उन्हें दो बार प्रधानमंत्री बनाया है. मोदी राजनीति नहीं छोड़ेंगे. बल्कि उन्हें राजनीतिक तौर पर हराना होगा. यही मेरी सोच है.''
असदुद्दीन ओवैसी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
ओवैसी ने आगे कहा, "जनता ने फैसला कर लिया है. इसलिए वह जहर उगलने, विभाजन पैदा करने, मुसलमानों के बारे में संदेह पैदा करने के अपने मूल एजेंडे पर वापस चले गए हैं. उनका यह कहना कि मुस्लिम महिलाएं अधिक बच्चों को जन्म देती हैं, जो सब बकवास बातें हैं. वह भूल गए हैं जी20, चंद्रयान, 5 ट्रिलियन इकोनॉमी, स्थायी सुरक्षा परिषद सीट, विश्वगुरु, विकसित भारत, सब मुद्दे कूड़ेदान में चले गए हैं. वे उस एजेंडे पर वापस आ गए हैं, जो उन्होंने शुरू किया था, जिसे वे भविष्य में भी जारी रखेंगे."
माधवी लता से है ओवैसी का मुकाबला
हैदराबाद लोकसभा सीट से असदुद्दीन ओवैसी पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं. वह यहां से लगातार चार बार सांसद चुने गए हैं. उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता है. हैदराबाद सीट पर चौथे चरण में मतदान हो गया है.