Lok Sabha Elections 2024: 'मैं हमेशा मुसलमानों के ...', मुस्लिम विरोधी होने के आरोप पर क्या बोले हिमंत बिस्वा सरमा
Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने ऊपर लग रहे मुस्लिम विरोधी होने के आरोप का खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि वो हमेशा ही मुसलमानों के हित में बात करते हैं.
![Lok Sabha Elections 2024: 'मैं हमेशा मुसलमानों के ...', मुस्लिम विरोधी होने के आरोप पर क्या बोले हिमंत बिस्वा सरमा Lok Sabha Elections 2024 Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma hits back at allegations of being anti Muslim Lok Sabha Elections 2024: 'मैं हमेशा मुसलमानों के ...', मुस्लिम विरोधी होने के आरोप पर क्या बोले हिमंत बिस्वा सरमा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/16e782d21d2cee67e96664ac2e3008f31716694386397425_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर विपक्ष लगातार ये आरोप लगता रहता हैं कि वो मुसलमानों को डराते रहते हैं. विपक्ष के इन आरोपों पर अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पलटवार किया है.
हाल में ही असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो हमेशा ही मुस्लिमों के हित में बात करते हैं.
'हमेशा मुसलमानों के हित में बात करता हूं'
न्यूज़18 इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि आप मुसलमानों को कभी उनके बच्चे, कभी मदरसे और कभी शादी के लिए डराते रहते हैं? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा,'इसमें गलत क्या है? आप उतने ही बच्चे पैदा करेंगे ना, जितने को आप को शिक्षा दे सके. वो बोलने में गलत क्या है. आज असम के तीन सौ बच्चे डॉक्टर की पढाई कर रहे हैं. ये बच्चे मदरसा नहीं जाते हैं. क्या मैंने उन्हें कोई गलत सलाह दी है. इसी सलाह की वजह से असम को आज तीन सौ बच्चे डॉक्टर मिल रहे हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने मुस्लिम समाज को सलाह दी कि छोटी उम्र में बच्चों की शादी ना कराओ, ये लीगल एडवाइस है. सविंधान हमे इसका अधिकार देता कि कोई भी कम उम्र में शादी ना करें. ये देखना स्टेट का काम है. मैंने बस अपनी ड्यूटी कर रहा हूं . मैं नहीं चाहता हूं कि कोई मुझसे डरे, वो बस कानून का पालन करें.'
इस इंटरव्यू किए वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरे बारे में कुछ भी नैरेटिव लिखा जाये, मैं हमेशा मुसलमानों के हित में ही बात करता हूँ- उनको अच्छी शिक्षा मिले, कम उम्र में उनकी शादी न हो, महिलाओं के स्वास्थ को ध्यान में रख कर बच्चे हों.'
तेजस्वी पर किया पलटवार
इससे पहले पटना में एक रैली के दौरान उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव के 'टन-टनाटन' वाले बयान पर पलटवार किया था. उन्होंने कहा था कि उनके पास गाने के अलावा कोई और काम नहीं है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)