Governor Appointments: लोकसभा-विधानसभा चुनाव, अल्पसंख्यक वोट... राज्यपाल की नियुक्तियों के ये हैं की-फेक्टर?
सरकार ने बीजेपी के चार नेताओं और 2019 में ऐतिहासिक अयोध्या फैसला सुनाने वाली पीठ के सदस्य रहे सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एस अब्दुल नजीर सहित छह नए चेहरों को राज्यपाल नियुक्त किया है.
Lok Sabha Elections 2024: केंद्र सरकार ने रविवार (12 फरवरी) को छह नए राज्यपाल (Governor) नियुक्त किए और सात राज्यों में राज्यपाल पदों में फेरबदल किया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) और लद्दाख के उपराज्यपाल के रूप में राधा कृष्णन माथुर के इस्तीफे को स्वीकार करने के बाद ये फेरबदल हुआ है. माथुर की जगह अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल बी.डी. मिश्रा नियुक्त किए हैं. सरकार ने जिन 13 राज्यों में ये बदलाव किया उनमें से कई में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
भगत सिंह कोश्यारी जिनके महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्यकाल के दौरान कई बयानों पर विवाद हुआ, उनकी जगह झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को नियुक्त किया गया है. महाराष्ट्र बीजेपी के लिए एक महत्वपूर्ण राज्य है जहां पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना के साथ गठबंधन में 41 सीटें जीती थीं और वह राज्य में शांत व्यक्ति चाहती थी जो चुनाव के समय विवाद पैदा न करे. पार्टी सूत्रों ने दि प्रिंट को बताया कि बीजेपी अपने शासन वाले राज्य में एक आक्रामक व्यक्ति नहीं चाहती है. जनवरी में भगत सिंह कोश्यारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपने पद से हटने की इच्छा व्यक्त की थी.
नए राज्यपालों की नियुक्त
मिश्रा और बैस के अलावा कुछ और राज्यपाल भी बदले गए हैं. आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है, छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया है, मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को नगालैंड के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है और हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
गुलाब चंद कटारिया की नियुक्ति क्यों महत्वपूर्ण?
वरिष्ठ बीजेपी नेता और राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता, गुलाब चंद कटारिया को असम का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कटारिया की नियुक्ति इस साल के अंत में राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले की गई है. कटारिया को असम के राज्यपाल के रूप में चुनना राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कदम है. एक, उन्हें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मुकाबला करने के लिए विपक्ष के नेता (एलओपी) के रूप में एक आक्रामक चेहरे से बदल दिया जाएगा और दूसरा, पार्टी राज्य पर ध्यान केंद्रित कर रही है. कटारिया पूर्व सीएम और पार्टी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे के विरोधियों में से एक थे, हालांकि उन्होंने 2004 और 2014-2018 की दोनों राजे सरकारों में गृह मंत्री के रूप में कार्य किया.
आदिवासी नेता की नियुक्ति की गई
उत्तर प्रदेश के दो नेताओं, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, जो राज्य में विधान परिषद के सदस्य हैं और राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला को भी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुना गया है. लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम का नया राज्यपाल और शिव प्रताप शुक्ला को हिमाचल प्रदेश का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. आचार्य खरवार जनजाति से ताल्लुक रखते हैं और 2014 में जब प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार वाराणसी लोकसभा चुनाव लड़ा था, तब उन्होंने काशी प्रांत के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था. उनकी नियुक्ति पूर्वोत्तर राज्य असम को प्रोत्साहन देगी जहां आदिवासी बहुमत में हैं. इससे बीजेपी को त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में होने वाले चुनावों में भी मदद मिलने की उम्मीद है.
शिव प्रताप शुक्ला के जरिए ब्राह्मणों का साधा?
इस ब्राह्मण नेता शिव प्रताप शुक्ला को 2014 में केंद्रीय मंत्रिमंडल के लिए चुना गया था. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में शुक्ला की नियुक्ति दोनों राज्यों के लिए महत्वपूर्ण है. बीजेपी हाल ही में हिमाचल विधानसभा चुनाव में हार गई और यूपी लोकसभा चुनाव पार्टी के लिए महत्वपूर्ण हैं. पार्टी ने 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान शुक्ला को ब्राह्मणों का प्रभार दिया. अमित शाह ने उन्हें ब्राह्मणों की देखभाल के लिए समिति का अध्यक्ष बनाया जब समुदाय के बीजेपी से नाराज होने की खबरें सामने आई थीं.
एक बीजेपी नेता ने बताया कि ब्राह्मणों तक पहुंचने के लिए सीएम योगी के विरोधी व्यक्ति को चुनना महत्वपूर्ण है क्योंकि शुक्ला को एक गणित विरोधी व्यक्ति के रूप में जाना जाता है. योगी के नेतृत्व में गोरखपुर की राजनीति में उन्हें लगातार दरकिनार किया जाता रहा. ये दिलचस्प है कि बीजेपी ने शुक्ला को राज्यपाल नियुक्त करके ब्राह्मण लॉबी को संतुलित किया है.
अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य को भी चुना
वरिष्ठ नेता और तमिलनाडु के पूर्व सांसद सी.पी. राधा कृष्णन को झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है, जबकि सेवानिवृत्त न्यायाधीश, न्यायमूर्ति एस. अब्दुल नजीर को आंध्र प्रदेश के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है. जहां बीजेपी पैर जमाने की कोशिश कर रही है. राम जन्मभूमि का फैसला सुनाने वाली बेंच में नजीर अकेले अल्पसंख्यक समुदाय के जज थे. अब्दुल नजीर कर्नाटक से ताल्लुक रखते हैं और अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य होने के नाते, केंद्र सरकार के सबका साथ, सबका विकास के नैरेटिव में फिट बैठते हैं.
अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल सेना के पूर्व अधिकारी
सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक (Kaiwalya Trivikram Parnaik) को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वह 2011 में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण और संवेदनशील उत्तरी कमान में जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के रूप में तैनात थे. खुद राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) से कैडेट रहे, उनकी तीन पीढ़ियों ने सेना में सेवा की है. उन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान और जम्मू-कश्मीर की इन्फैंट्री ब्रिगेड में सेवा की है. उनके पास नार्थ-ईस्ट में वर्षों का अनुभव है, जो उनकी वर्तमान नियुक्ति को बयां करता है.
ये भी पढ़ें-
New EVM Machine: आ रही हैं नई EVM मशीनें! वोटर किसी भी क्षेत्र में बैठकर कर सकता है वोटिंग, जानें