Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेताओं की ओर से चुनाव प्रचार जोर-शोर से किया जा रहा है. इस बीच बिहार की काराकाट लोकसभा सीट भी काफी चर्चा में हैं. इस बार एनडीए के कैंडिंडेट उपेंद्र कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं. इसके साथ ही उनके सामने भोजपुरी एक्टर पवन सिंह मैदान में उतरे हैं. इस दौरान पवन सिंह के समर्थन में अब भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव भी उतर गए हैं.


हाल ही में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट की अपील कर चुके गायक खेसारी लाल यादव ने काराकाट सीट से निर्दलीय कैंडिंडेट पवन सिंह को बिहार का शेर बताते हुए कहा कि पार्टी की जरूरत कमजोर लोगों को होती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पवन सिंह अकेले चुनाव निकाल लेंगे. इसके साथ ही खेसारी लाल यादव ने ये भी कहा है कि पवन सिंह के पक्ष में काराकाट लोकसभा सीट पर रोड शो तक करेंगे.


पवन सिंह बिहार का नेता नहीं बल्कि बेटा है- खेसारी लाल यादव


दरअसल, भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव पटना पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि पवन सिंह शेर हैं और वो अकेले ही काफी हैं. खेसारी ने आगे कहा कि पवन सिंह को किसी पार्टी की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि, जो कमजोर होते हैं वो राजनीतिक पार्टियों का सहारा लेते हैं और पवन सिंह कमजोर नहीं है.


खेसारी लाल ने कहा कि वह बिहार का नेता नहीं बल्कि बिहार का बेटा है. वो जनता के आशीर्वाद से अकेले ही इस सीट से चुनाव जीत जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं एक आर्टिस्ट होने के नाते पवन सिंह का समर्थन करने के लिए काराकाट भी जाऊंगा और उनके पक्ष में रोड शो भी करूंगा.






भोजपुरी भाषा के लिए पवन सिंह ने किया काफी काम  


भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव ने कहा कि भोजपुरी भाषा बटी नहीं है लेकिन, इस चुनावी माहौल में कुछ लोग इसे जरूर बांटना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पवन सिंह ने भोजपुरी भाषा के लिए काफी काम किया है. इसके साथ ही पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को लेकर कहा कि वे लोग सम्मानित लोग हैं.


ये भी पढ़ें: Indian Army Dog Mule: इंडियन आर्मी की किस ताकत से कांपा चीन, जो अब वायरल कर रहा अपने रोबोटिक डॉग का वीडियो