Lok Sabha Elections 2024: 'I.N.D.I.A की जीत के बाद जमानत की बात सुप्रीम कोर्ट की अवमानना', अमित शाह ने केजरीवाल पर बोला हमला
Elections 2024: अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल को अंतरिम जमानत देते वक्त सुप्रीम कोर्ट ने बस इतना कहा कि चुनाव प्रचार भर के लिए आपको अंतरिम जमानत देते हैं, सरकार के काम करने और ऑफिस जाने तक पर रोक है.
Lok Sabha Elections 2024 Latest News: केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने केजरीवाल के जीतने के बाद बाहर आने के चुनावी भाषण पर कहा कि इस पर सुप्रीम कोर्ट के जज को सोचना है. क्या सुप्रीम कोर्ट जीत और हार के आधार पर निर्णय करेगा. यह सुप्रीम कोर्ट की फंक्शनिंग पर गलत टिप्पणी है.
अमित शाह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में आम आदमी पार्टी के संयोजक से कई सवाल भी पूछे. केजरीवाल के बेल पर उन्होंने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन इसे कुछ लोग केजरीवाल की विजय मानकर चल रहे हैं, वो गलत है.
'सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए मिली है जमानत'
अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल को अंतरिम जमानत देते वक्त सुप्रीम कोर्ट ने बस इतना कहा कि चुनाव प्रचार भर के लिए आपको अंतरिम जमानत देते हैं, सरकार के काम करने और ऑफिस जाने तक पर रोक है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि इससे बड़ी सुप्रीम कोर्ट की अवमानना नहीं हो सकती. क्या सुप्रीम कोर्ट (चुनावी) जीत और हार के आधार पर गुनाह का निर्णय करेगा?..."
लोगों को शराब घोटाला ही याद आएगा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम ज़मानत और चुनाव प्रचार पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तंज कसा. उन्होंने कहा, "एक मतदाता के रूप में मेरा मानना है कि वे जहां भी जाएंगे, लोगों को दिल्ली का शराब घोटाला ही याद आएगा... कई लोगों को तो बड़ी बोतल दिखेगी."
केजरीवाल कर रहे मोदी और शाह पर हमला
बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब से जेल से बाहर आए हैं, वह लगातार नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर हमला बोल रहे हैं. केजरीवाल मोदी के रिटायरमेंट का मुद्दा उठाते हुए हर जनसभा में कह रहे हैं कि अगले साल मोदी रिटायर होंगे और वह अमित शाह को पीएम बना देंगे.
ये भी पढ़ें