Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 400 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. सत्ताधारी पार्टी की कोशिश लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के साथ सहयोगी दलों के साथ मिलकर 400 से ज्यादा सीटें जीतने की है. अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी हर कोशिश कर रही है. ऐसे में इस बार बीजेपी ने बाहरी नेताओं को टिकट देने से भी परहेज नहीं किया है. पार्टी के 28 फीसदी उम्मीदवार ऐसे हैं, जो किसी दूसरे दल से आए हैं.

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं और बीजेपी ने यहां अब तक 64 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं और 20 सीटों में पर ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जो चुनाव से पहले पाला बदलकर पार्टी में शामिल हुए हैं. इसके अलावा तमिलनाडु में 11, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 8, महाराष्ट्र 7 दलबदलू नेताओं को बीजेपी ने टिकट दिया है.

राज्य दलबदलू नेता बीजेपी उम्मीदवार दलबदलुओं का %
आंध्र प्रदेश 5 6 83.33
असम 5 11 45.45
बिहार 3 17 17.65
छत्तीसगढ़ 2 11 18.18
दादर और नगर हवेली 1 2 50
दिल्ली 2 7 28.57
गुजरात 3 26 11.54
हरियाणा 6 10 60
झारखंड 6 14 42.86
कर्नाटक 5 25 20
केरल 2 16 12.50
महाराष्ट्र 7 24 29.17
मध्य प्रदेश 3 29 10.34
ओडिशा 8 21 38.10
पुडुचेरी 1 1 100
राजस्थान 2 25 8
तमिलनाडु 11 23 47.38
तेलंगाना 12 17 70.59
उत्तर प्रदेश 20 64 31.25
पश्चिम बंगाल 8 41 19.51
पंजाब 4 6 66.67

21 राज्यों में 116 दल बदलदलू

भारतीय जनता पार्टी ने 18 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में दल बदलने वाले नेताओं को टिकट दिया है. पार्टी के 417 उम्मीदवारों में 116 कुछ समय पहले ही पार्टी के साथ जुड़े हैं. इस लिहाज से बीजेपी के 27.82 फीसदी उम्मीदवार दलबदलू हैं. पुडुच्चेरी में पार्टी का एकमात्र उम्मीदवार दूसरे दल से आया हुआ है. वहीं, आंध्र प्रदेश में पार्टी के 6 में से 5 उम्मीदवार पाला बदलकर आए हैं. तेलंगाना में बीजेपी ने 17 उम्मीदवार उतारे हैं और इनमें 12 ऐसे हैं, जो पाला बदलकर पार्टी में शामिल हुए हैं.

6 राज्यों में 50 फीसदी से ज्यादा दलबदलू

6 राज्य ऐसे हैं, जहां भारतीय जनता पार्टी दलबदलू नेताओं के भरोसे ही है. आंध्र प्रदेश में 83 फीसदी, दादर और नगर हवेली, हरियाणा में 60 फीसदी, पुडुचेरी में 100 फीसदी, तेलंगाना में 70.59 फीसदी और पंजाब में 66 फीसदी उम्मीदवार ऐसे हैं, जो पाला बदलकर चुनाव से पहले पार्टी में आए हैं और अब उन्हें टिकट मिल चुका है.

यह भी पढ़ेंः Exclusive: क्या रायबरेली या अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा?