Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 10 राज्‍यों की 96 सीटों पर मतदान होने हैं. इन लोकसभा क्षेत्रों में शनिवार शाम छह बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसी बीच दुर्गापुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिलीप घोष ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने बंगाल पुलिस की तुलना पालतू कुत्ते से कर दी है. 


संदेशखाली मामले में वायरल वीडियो मामले में भाजपा के लोगों के खिलाफ हो रही फिर के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में दिलीप घोष कहा, 'पुलिस और क्या ही करेगी. तरफदारी के लिए वो पालतू कुत्ते की तरह आए और रिपोर्ट दर्ज कर रहे हैं. इससे ज्यादा वो और कुछ नहीं कर सकते हैं. पुलिस की नाक के नीचे वहां पर अत्याचार हो रहा था. इसके पीछे हाथ शांजहां और उनके चमचों का था.'


'कई टीएमसी के लोग यहां भी रोकने आते हैं'


टीएमसी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'यहां पर भी कई अपराधी टीएमसी के नेता बनकर चले आते हैं. उन्हें जमानत नहीं मिली हुई है, इसके बाद भी वो आ जाते हैं क्योंकि उनके ऊपर पुलिस का हाथ है. वो हमारी रैली रोकने की कोशिश करते हैं.'


'लगाई थे गंभीर आरोप'


इससे पहले भाजपा नेता दिलीप घोष ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा था, 'राज्य में पैसे देकर लोगों को खरीदा और बीचा जा रहा है.' राजभवन में एक कर्मचारी द्वारा बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप पर उन्होंने कहा था, 'पैसे लेकर लोगों को राज्यपाल के आधिकरिक आवास रखा जा रहा है.' बता दें कि चौथे चरण में बंगाल में बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पुरबा, बर्धमान - दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम में मतदान डाले जाएंगे.


ये भी पढ़ें: Abhishek Manu Singhvi News: केजरीवाल-संजय सिंह के लिए 'मसीहा' बना कांग्रेस का ये बड़ा नेता, SC में कुछ यूं दलीलें रख दिलाई राहत