Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में मतदान के बीच BJP को झटका! पूर्व मंत्री ने छोड़ी पार्टी, जॉइन की कांग्रेस
Malikayya Guttedar Joined Congress: बीजेपी नेता मलिकय्या गुट्टेदार कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. वह भाई के बीजेपी में जाने से नाखुश थे. कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस को मजबूती मिलेगी.

BJP Leader Malikayya Guttedar Joined Congress: लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण के मतदान के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को झटका लगा है. कर्नाटक बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री मलिकय्या गुट्टेदार शुक्रवार (19 अप्रैल) को कांग्रेस में शामिल हो गए. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और राज्य मंत्री प्रियांक खरगे की मौजूदगी में वे कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. छह बार के विधायक मलिकय्या गुत्तेदार ने कलबुर्गी जिले के अफजलपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता था. उनकी ज्वाइनिंग पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने खुशी जाहिर की.
सूत्रों के मुताबिक, गुट्टेदार कथित तौर पर भाई नितिन गुट्टेदार के बीजेपी में शामिल होने से नाराज हैं. भाई के साथ उनकी दुश्मनी है और वह चाहते नहीं थे कि बीजेपी उन्हें पार्टी में शामिल करे. वह 2023 के विधानसभा चुनावों में नितिन गुट्टेदार के बाद तीसरे स्थान पर रहे थे, जिन्होंने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. 67 वर्षीय मलिकय्या गुट्टेदार भाई के शामिल होने के बाद बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और उनके बेटे बीवाई विजयेंद्र की आलोचना कर रहे थे. विजयेंद्र फिलहाल कर्नाटक में BJP के प्रदेश अध्यक्ष हैं. मलिकय्या गुट्टेदार का आरोप था कि पार्टी में उनकी अहमियत को कम करने के लिए उनके भाई को शामिल किया गया और उन्हें चुनाव हराया गया था.
बीजेपी नेता की जॉइनिंग पर क्या बोले सिद्धारमैया?
मलिकैया गुट्टेदार का पार्टी में स्वागत करते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि उनके आने से न केवल कलबुर्गी में बल्कि पूरे कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी. उन्होंने कहा, "मलिकाय्या गुट्टेदार मेरे करीबी हैं. कुछ मुद्दों के कारण, वह बीजेपी में शामिल हो गए थे लेकिन मुझे पता था कि वह वहां नहीं हो सकते क्योंकि वह सामाजिक न्याय के प्रबल समर्थक हैं. उनके आने से कांग्रेस न केवल कलबुर्गी में बल्कि पूरे कर्नाटक में मजबूत होगी."
ये भी पढ़ें: Exclusive: 'मुसलमानों पर लादा जा रहा UCC', पहले चरण की वोटिंग के बीच ऐसा क्यों बोले मौलाना मदनी? जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

