BJP Candidates List 2024: BJP के जिस कैंडिडेट को लोग समझने लगे मुस्लिम, वह असल में हैं बंगाली हिंदू, पहली लिस्ट में सिर्फ 1 मुसलमान
Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी की इस लिस्ट में बंगाल से 26 लोग उतारे गए, जबकि केरल से 12 लोगों को मौका मिला है. बीजेपी की पहली लिस्ट में 47 युवा उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है
![BJP Candidates List 2024: BJP के जिस कैंडिडेट को लोग समझने लगे मुस्लिम, वह असल में हैं बंगाली हिंदू, पहली लिस्ट में सिर्फ 1 मुसलमान Lok Sabha Elections 2024 BJP gave ticket to Saumitra Khan from West Bengal Bishnupur with only tow Muslim candidates in first list BJP Candidates List 2024: BJP के जिस कैंडिडेट को लोग समझने लगे मुस्लिम, वह असल में हैं बंगाली हिंदू, पहली लिस्ट में सिर्फ 1 मुसलमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/02/ba6f639ba1a53689ab3d357a388566d31709393581984708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार (2 मार्च, 2024) को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. इस लिस्ट में कुल 195 कैंडिडेट्स के नाम हैं, जिनमें सिर्फ एक मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया गया. यह मौका दक्षिण भारत के केरल की मलाप्पुरम सीट से अब्दुल सलाम को मिला है. हालांकि, जिस वक्त बीजेपी की लिस्ट आई थी तब इस बात की चर्चा उड़ी बीजेपी ने एक नहीं बल्कि दो मुस्लिम कैंडिडेट्स को पहली सूची में मौका दिया है मगर सच में सिर्फ एक ही मुस्लिम उम्मीदवार इसमें है.
पश्चिम बंगाल की विष्षुपुर सीट से बीजेपी ने जिन सौमित्र खान को टिकट दिया, उन्हें लेकर शुरुआत में दावे किए जाने लगे कि वह भी मुस्लिम हैं लेकिन चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार सौमित्र खान बंगाली हिंदू हैं और वह एससी परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
बीजेपी के मुस्लिम उम्मीदवार अब्दुल सलाम केरल के तिरूर के रहने वाले हैं. साल 2019 में उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन किया था. 2021 के केरल विधानसभा चुनाव में उन्होंने नेमोम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. अब्दुल सलाम ने 2011 से 2015 तक कालीकट यूनिवर्सिटी के कुलपति के रूप में काम कर चुके हैं.
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 के विधानसभा चुनाव के हलफनामे के अनुसार अब्दुल सलाम के पास कुल संपत्ति 6 करोड़ 67 लाख 73 हजार 831 रुपये थी.
28 महिलाओं का मिला टिकट
अगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कई नए चेहरों को मौका दिया है. बीजेपी की ओर से जारी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 28 महिलाओं और 47 युवा उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. बीजेपी की पहली लिस्ट में 34 केंद्रीय मंत्रियों और राज्य मंत्रियों के साथ-साथ दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल हैं.
बीजेपी ने कहां कितने उम्मीदवार उतारे
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने उत्तर प्रदेश से 51, पश्चिम बंगाल से 20, मध्य प्रदेश से 24, गुजरात और राजस्थान से 15-15, केरल से 12, तेलंगाना से 9, असम से 11, झारखंड और छत्तीगढ़ से 11-11, दिल्ली से 5, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड से 3, अरुणाचल प्रदेश से 2, गोवा, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार और दमन और दीव से एक-एक सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें : BJP Candidates List 2024: ओवैसी के गढ़ हैदराबाद में सेंध लगाने की कोशिश में BJP, इस महिला उम्मीदवार को दिया टिकट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)