Giriraj Singh Attack On I.N.D.I.A Alliance: लोकसभा चुनाव 2024 का ये आखिरी दौर चल रहा है. सात चरणों में होने वाले इस चुनाव का छठा चरण कल यानि शनिवार (25 मई) को होना है. इसके बाद 1 जून को आखिरी सातवें चरण के लिए वोटिंग की जाएगी. उससे पहले सत्ताधारी दल और विपक्षी दलों का एक दूसरे पर वार पलटवार का क्रम भी जारी है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने I.N.D.I.A गठबंधन पर हमला किया है.
ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “मनमोहन सिंह जी ने 10 साल पहले कहा मुसलमानों को आरक्षण देना है. ममता बनर्जी कहतीं हैं कि संविधान बचाना है मोदी जी से और संविधान जो फैसला लेता है उसे वो मानती नहीं हैं. इस देश से अल्पसंख्यक शब्द ही हटा देना चाहिए. भारत में लोकतंत्र तभी तक जिंदा है, जब तक इस देश में हिंदू हैं.”
लालू यादव और राहुल गांधी पर भी किया हमला
इसके अलावा गिरिराज सिंह ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा, “4 जून के बाद सबका भ्रम टूट जाएगा. लालू जी दिखाई देंगे नमाज पढ़ते हुए और राहुल गांधी कहीं टूरिस्ट बनकर घूमेंगे. वो नेता क्या जो इधर-उधर भागता रहे. अमेठी से वायनाड, वायनाड से रायबरेली. ये हार से डरते हैं. इसलिए भागते हैं. अपने बाप की जन्मभूमि पर गए नहीं आज तक, कर्मभूमि पर जाएंगे.”
‘लालू यादव का बयान हिंदुओं के दिमाग में फिट हो चुका है’
उन्होंने आगे कहा, “इस बार के चुनाव में मद्दा ही मुस्लिम आरक्षण का है. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दिए गए बयान अब हिंदू के दिमाग में फिट हो चुके हैं. यहां तक की यादव समाज भी जानता है कि लालू यादव मुसलमानों को पूरा आरक्षण देने की वकालत कर चुके हैं. इसीलिए वो 4 जून के बाद मस्जिदों में नमाज पढ़ते नजर आएंगे. इस बार बीजेपी की पिछली बार के मुकाबले कहीं बड़ी जीत होगी.”