Lok Sabha Elections 2024: समागम से सेंगोल तक... राजनाथ सिंह ने बताया कैसे PM मोदी और BJP ने किया तमिल संस्कृति का सम्मान
Rajnath Singh On I.N.D.I.A.: तमिलनाडु में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है. सेंगोल को लेकर PM की तारीफ की है.
Rajnath Singh In Tamil Nadu: लोकसभा चुनाव 2024 के आगाज के बाद सियासी दंगल तेज है. केंद्रीय रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने सोमवार (8 अप्रैल) को तमिलनाडु में चुनावी जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन पर हमला बोलने के साथ ही उन्होंने नई संसद में स्थापित सेंगोल को लेकर भी पीएम मोदी की सराहना की है. बीजेपी नेता सिंह ने कहा कि सेंगोल की नई पार्लियामेंट बिल्डिंग में स्थापना, भारत में एक नए युग की शुरुआत हुई है.
'I.N.D.I.A एलायंस वाले कहते हैं फैमिली फर्स्ट, हम कहते हैं राष्ट्र प्रथम'
राजनाथ सिंह ने कहा, "ये इंडी अलायन्स चुनाव शुरू होने से पहले ही आपस में लड़ रहे हैं. उनके लिए एक साथ आने का एकमात्र कारण पावर है. हम कहते हैं राष्ट्र प्रथम और वे कहते हैं फ़ैमिली फर्स्ट. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज जब पूरे देश में तमिलनाडु की चर्चा होती है, तो सेंगोल शब्द का हमें सबसे पहले स्मरण होता है. पिछले साल सितंबर तक तमिलनाडु के बाहर शायद ही कोई सेंगोल शब्द से परिचित था. जब से पीएम ने नए संसद भवन में न्याय और स्वतंत्रता के प्रतीक सेंगोल को स्थापित किया है, इस देश का हर जागरूक नागरिक सेंगोल के बारे में जान गया है.
राजनाथ सिंह ने जया अम्मा को किया याद
तमिलनाडु में जनसभा के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा, "जब भी मैं तमिलनाडु आता हूं तो मैं जया अम्मा को याद करता हूं. उन्होंने तमिलनाडु के विकास में एक बड़ा योगदान किया है. भले ही अम्मा एआईएडीएमके की नेता हों फिर भी हमारे दिल में उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान हमेशा था, है और हमेशा रहेगा. उन्होंने कहा कि ये इंडी अलायन्स के लोग संसद में महिला आरक्षण बिल का भी विरोध करते हैं. इसीलिए, तमिलनाडु में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं. आने वाली 19 अप्रैल को यहां की महिलाओं को डीएमके के इस महिला विरोधी मानसिकता के खिलाफ वोट करके उनको सजा देनी है.
तमिलनाडु: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "जब से PM ने नए संसद भवन में न्याय और स्वतंत्रता के प्रतीक सेंगोल को स्थापित किया है, इस देश का हर जागरूक नागरिक सेंगोल के बारे में जान गया है। सेंगोल की नई पार्लियामेंट बिल्डिंग में स्थापना, भारत में एक नए युग की शुरुआत हुई है।" pic.twitter.com/6GRh588sMQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2024
सनातन के खिलाफ उदयनिधि के बयान पर भी घेरा
राजनाथ सिंह ने उदयनिधि के सनातन विरोधी बयान पर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा, 'उदयनिधि ने कहा था कि सनातन धर्म मच्छर से फैलने वाले डेंगू और मलेरिया की तरह है और इसे खत्म करना होगा. क्या इस तरह के शर्मनाक बयान के लिए डीएमके को माफ किया जा सकता है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि क्या कांग्रेस और डीएमके का इंडी अलायंस यह कहना चाहते है कि वो नारी शक्ति और मातृशक्ति का विनाश करेंगे. इंडी अलायंस वाले लोग, बार-बार जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं.
ये भी पढ़ें:CM अरविंद केजरीवाल को मिलेगी राहत या फिर...? कल दिल्ली HC का फैसला