(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections 2024: क्या ओवैसी के सामने 'फेल' हो गईं माधवी लता? टी राजा सिंह बोले- 'इस बार भी हम...'
Lok Sabha Elections 2024: गुजरात के सूरत में बीजेपी नेता टी राजा सिंह ने हैदराबाद लोकसभा सीट को लेकर चौंकाने वाला दावा किया. उन्होंने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया.
Lok Sabha Elections 2024: भले ही हैदराबाद लोकसभा सीट पर चुनाव संपन्न हो गए हैं लेकिन अभी भी इस सीट को लेकर नेताओं की ओर से बयानबाजी का सिलसिला जारी है. बीजेपी नेता टी राजा सिंह ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि हैदराबाद चुनाव के दौरान फर्जी वोटिंग हुई. हिंदुओं के वोट मुस्लिमों की ओर से डाले गए.
दरअसल, गुजरात के सूरत में बीजेपी नेता टी राजा सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान ये दावा किया. टी राजा सिंह ने कहा, "माधवी लता ने हैदराबाद में बड़ी लड़ाई लड़ी थी, लेकिन दुर्भाग्य से यहां बड़ी संख्या फर्जी वोटिंग की आशंका जताई गई थी और ऐसा बूथों पर देखने को भी मिला.''
बीजेपी नेता टी राजा सिंह का दावा
बीजेपी नेता टी राजा सिंह ने कहा, ''हिंदू वोटों को मुसलमानों ने डाला. ये सभी हिंदू महिलाओं के वोट थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने बुर्का पहनकर डाला. यहां पुलिस भी असदुद्दीन ओवैसी के समर्थन में खड़ी थी. ओवैसी और उनके भाई की तेलंगाना सरकार से समर्थन लेने की रणनीति है. चाहे वह कोई भी पार्टी हो, नतीजे हमारे पक्ष में नहीं दिख रहे हैं. इस बार भी मुझे लगता है कि हम यहां असफल होने वाले हैं.''
#WATCH | Surat, Gujarat: BJP leader T Raja Singh says, "Madhavi Latha had put up a great fight in Hyderabad. Unfortunately, we feared bogus voting which happened in large numbers at all booths. Hindu votes were cast by Muslims. Votes of Hindu women were cast by burqa-clad people.… pic.twitter.com/QloLrsZCiz
— ANI (@ANI) May 25, 2024
कब हुई थी हैदराबाद में वोटिंग
हैदराबाद लोकसभा सीट पर चौथे चरण के दौरान 13 मई को वोटिंग हुई थी. इस सीट से AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर मैदान में हैं, जबकि बीजेपी ने इस बार माधवी लता को यहां से उम्मीदवार बनाया है. वोटिंग के दौरान माधवी लता का एक वीडियो भी सामने आया था, जहां वह कुछ मुस्लिम महिला वोटरों का बुर्का उठाकर चेहरा देख रही थी.