Exclusive: 3 चुनावों का बूथ विश्लेषण, क्लस्टर प्रभारी...BJP ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बनाया मेगा प्लान
Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनावों को लेकर फुलप्रूफ रणनीति तैयार की है. पार्टी ने छोटे से लेकर बड़े स्तर पर तैयारियों को लेकर खास एजेंडे तय किए हैं.
![Exclusive: 3 चुनावों का बूथ विश्लेषण, क्लस्टर प्रभारी...BJP ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बनाया मेगा प्लान Lok Sabha Elections 2024 BJP made mega plan for upcoming General Election know about ANN Exclusive: 3 चुनावों का बूथ विश्लेषण, क्लस्टर प्रभारी...BJP ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बनाया मेगा प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/26/acf8facaaaf3d9601d082df2636d84071703588511237878_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP Mega Plan for Lok Sabha Elections: भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है. जीत की हैट्रिक लगाने के लिए बीजेपी ने तैयारियों को लेकर मेगा योजना बनाई है. पार्टी की मीटिंग में क्या-क्या एजेंडे तय किए गए, इसको लेकर एबीपी न्यूज़ के पास पूरी जानकारी है जिसका यहां सिलसिलेवार तरीके से खुलासा किया जा रहा है.
बीजेपी की हाल ही में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग नई दिल्ली में संपन्न हुई. इसमें राज्यों में पार्टी किस तरह से चुनावी तैयारियां करेगी, इस पर बिंदुवार चर्चा हुई. मीटिंग जिन बिंदुओं पर खास चर्चा हुई और एजेंडा तय हुआ, इस तरह से समझ सकते हैं-
1. क्लस्टर निर्माण और कलस्टर प्रभारी- प्रत्येक 3-4 लोकसभा को एक के रूप में समूहीकृत करना होगा. क्लस्टर और एक वरिष्ठ नेता होना चाहिए जो समय दे सके और चुनाव का प्रबंधन कर सके. उसे क्लस्टर प्रभारी के रूप में नियुक्त किया जायेगा. 5 से कम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाले राज्यों में क्लस्टर व्यवस्था आवश्यक नहीं है.
2. लोकसभा प्रभारी और लोकसभा संयोजक- प्रत्येक लोकसभा के लिए एक प्रभारी (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के बाहर से) और एक संयोजक (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंदर से) नियुक्त किया जाना है. संयोजक आकांक्षी नहीं हो सकता.
3. राज्य चुनाव प्रबंधन समिति, लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति- एक लोकसभा क्षेत्र वाले राज्य में केवल एक समिति का गठन किया जाएगा.
4. बूथ विश्लेषण (2014 व 2019 आम चुनाव, हालिया असेंबली चुनाव) को 3 कैटेगरी में बांटा गया है. पहला तीनों चुनाव में बूथ जीते. दूसरा लोकसभा में बूथ जीते लेकिन विधानसभा में नहीं जबकि तीसरा किसी भी तीन चुनाव में बूथ नहीं जीते पर विश्लेषण होगा.
5. मोर्चा की गतिविधियां- मोर्चा की गतिविधियों के बारे में एक अलग नोट संलग्न किया गया है. सभी मोर्चों को गतिविधि की सफलता के लिए विस्तार से योजना बनानी चाहिए और पार्टी इकाई को पूरी तरह से योजना बनानी चाहिए.
6. पार्टी में शामिल होने वाली टीम- राज्य और जिला स्तर पर पार्टी में शामिल होने वाली टीम (सभी उम्मीदवारों की सूची बनाना) जिन्होंने सरपंच स्तर तक विभिन्न चुनाव लड़े और उनसे संपर्क कर रहे हैं. समाज के विभिन्न वर्गों को पार्टी से जोड़ रहे हैं.
7. दीवार लेखन (5 जनवरी से 14 जनवरी तक) - एक डिजिटल दीवार पेंटिंग और 5 हस्तलिखित दीवार प्रति बूथ लेखन पर काम हो.
8. क्लस्टर प्रवास - राष्ट्रीय अध्यक्ष, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री की ओर से करीब 150 दिन लोकसभा क्षेत्रों में प्रवास किया जायेगा. लोकसभा कोर कमेटी, प्रबंधन समिति की बैठक, बौद्धिक सम्मेलन, कार्यकर्ता सम्मेलन/जनसभा की जाएंगी.
9. लोकसभा प्रवास - वरिष्ठ नेताओं की तरफ से एक-एक विधानसभा क्षेत्र में कोर कमेटी, प्रबंधन समिति की बैठक, बौद्धिक/श्रेणीवार सम्मेलन, सार्वजनिक बैठक की जाएंगी.
10. विधान सभा प्रवास - राज्य नेताओं की तरफ से एक प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक, निर्वाचित प्रतिनिधि बैठक, कार्यकर्ता सम्मेलन किया जाएगा.
11. 30 जनवरी से पहले लोकसभा चुनाव कार्यालय स्थापित कर लिए जाएं.
12. मतदाता चेतना अभियान- मतदाता सूची में नाम जोड़ना-हटाना शामिल है.
13. गठबंधन दल - चर्चा - संयुक्त गतिविधियां.
14. देश में 4 जगहों पर लोकसभा विस्तारकों की कार्यशाला होंगी जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय गृह मंत्री शिरकत करेंगे.
15. प्रत्येक लोकसभा में 2019 की घटनाओं के कैलेंडर के आधार पर रिवर्स टाइम टेबल बनाया जाएगा.
16. प्रत्येक राज्य में 50-50 स्थानों पर बुद्धिजीवी, युवा, महिला, एससी, एसटी की बैठक होंगी.
17 सोशल मीडिया - सभी प्लेटफार्मों पर पार्टी के नियंत्रण को मजबूत करना, यूट्यूबर को शामिल करना और इंस्टाग्राम प्रभावित करने वालों पर विशेष बल. WhatsApp पर मजबूत मैकेनिज्म बना रहे हैं.
18. हर जोन पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की बैठक की जाए.
19. मीडिया कार्यशाला, युवा प्रवक्ता, जिला, तहसील एवं समुदाय आधारित पर विशेष ध्यान दिया जाए.
यह भी पढ़ें: 'पेशी पर ब्लैक कुर्ता...', जेल से सुकेश चंद्रशेखर का सबसे बड़ा 'स्कैंडल', विदेशी नंबर से जैकलीन फर्नांडिस को किए कई मैसेज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)