Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की सूची भी जल्‍द जारी हो सकती है. बीजेपी सूत्रों के हवाले से बताया गया है क‍ि पार्टी फरवरी माह के अंत तक लोकसभा चुनाव के ल‍िए अपने करीब 100 प्रत्‍या‍शियों के नामों की पहली लिस्ट जारी कर देगी. इस ल‍िस्‍ट में ज्‍यादातर उन सीटों को शाम‍िल क‍िया जाएगा, ज‍िन पर बीजेपी प‍िछले 2014 और 2019 के चुनाव नहीं जीत पाई है. 


पार्टी सूत्र बताते हैं क‍ि बीजेपी की पहली 100 सीटों में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटें भी शामिल होंगी. यूपी में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं, ज‍िनमें से पार्टी माह के अंत में जारी होने वाली पहली ल‍िस्‍ट में 14 सीटों पर प्रत्‍याशी ऐलान करने की तैयारी में है. बीजेपी का पहली ल‍िस्‍ट में फोकस 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में हारी गई सीटों पर ज्‍यादा है. 


बीजेपी ने सालभर पहले न‍ियुक्‍त क‍िए थे क्लस्टर प्रभारी 


बीजेपी सूत्रों का कहना है क‍ि इस ल‍िस्‍ट में तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, पंजाब, जम्मू कश्मीर, ओडिशा, महाराष्ट्र की हारी हुई सीटें भी शामिल होंगी. वहीं, सूत्रों का कहना है क‍ि बीजेपी ने ऐसी करीब 160 सीटें पहले से ही चयनित कर रखी है, जिन पर या तो पार्टी जीत नहीं पाई थी या फिर बहुत कम मार्जिन से चुनाव जीती थी.


इस सबके चलते ही बीजेपी ने करीब 1 साल पहले ही क्लस्टर प्रभारी भी न‍ियुक्‍त क‍िए थे और इस पर जोर शोर से ग्राउंड वर्क करने काम क‍िया गया. सूत्रों का कहना है क‍ि इन सभी सीटों में से ही करीब 100 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन का काम हो चुका है. इसके बाद अब इस ल‍िस्‍ट को क‍िसी भी द‍िन जारी क‍िए जाने की प्रबल संभावना है.  


सपा ने यूपी में कर चुकी 31 सीटों पर प्रत्‍याश‍ियों का ऐलान 


उधर, समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में 80 में से 31 सीटों पर प्रत्‍याश‍ियों का ऐलान कर चुकी है. वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 'इंड‍िया गठबंधन' के तहत कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.


समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की ज्‍वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुधवार (21 फरवरी) को कांग्रेस यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि कांग्रेस यूपी की 17 सीट पर चुनाव लड़ेगी. बाकी की 63 सीटों पर समाजवादी पार्टी और अन्य दलों के प्रत्‍याशी चुनाव लड़ेंगे. उन सभी का कांग्रेस पार्टी समर्थन करेगी.  


यह भी पढ़ें: ABP Network Idea Of India: फिर होने जा रहा है एबीपी का वार्षिक कार्यक्रम आईडिया ऑफ इंडिया' का आयोजन, जान लें कब, कहां और कैसे देखेंगे