Rahul Gandhi On Electoral Bondलोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण के मतदान से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने फिर इलेक्टोरल बांड को देश का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार करार दिया और कहा कि इस पर बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ कांपते हैं.


कर्नाटक में बुधवार (17 अप्रैल) को राहुल गांधी ने कहा, आपने नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू (ANI पर) देखा होगा. उसमे उन्होंने इलेक्ट्रोल बांड पर सफाई देने की कोशिश की लेकिन जब वह इलेक्ट्रोल बांड की बात कर रहे थे तो उनके हाथ कांप रहे थे. ऐसा इसलिए क्योंकि इलेक्ट्रोल बांड हिंदुस्तान का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है.


राहुल गांधी बोले, जिन्होंने BJP को पैसे दिए उनके खिलाफ जांच बंद


राहुल गांधी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रोल बांड की उनकी योजना को बंद कर दिया और कहा कि यह अवैध है और इसको बंद करो. इलेक्टोरल बांड के जरिए बीजेपी ने जिनसे पैसे लिए उनके खिलाफ होने वाली सभी कार्रवाई को बंद करा दिया और ऐसा काम आमतौर पर छोटे-छोटे गुंडे करते हैं.


'कांग्रेस ने हिंदुस्तान को संविधान और लोकतंत्र दिया'


कांग्रेस नेता के मुताबिक, "आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन है, जिन्होंने हिंदुस्तान को संविधान और लोकतंत्र दिया. दूसरी तरफ RSS-BJP है जो संविधान, लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं और देश के हर एक संस्थान में लोगों को डाल रहे हैं. बीजेपी के लोग अरबपतियों की सरकार चलाते हैं. पीएम मोदी जब अरबपतियों का कर्जा माफ कर सकते हैं तो किसानों का कर्जा माफ क्यों नहीं करते?" ‌


राहुल गांधी आगे बोले, "केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद कांग्रेस पार्टी किसानों के लिए तीन काम करेगी. पहला- किसानों को कानूनी तौर पर एमएसपी मिलेगी. दूसरा- किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा और तीसरा- किसानों के बीमा का सभी क्लेम 30 दिन में किया जाएगा. मनरेगा जो केवल गांव में होता था, हमारी सरकार आने पर हम मनरेगा को शहर में भी लागू करेंगे.


ये भी पढ़ें:TMC Manifesto 2024: आ गया TMC का घोषणा-पत्र, CAA के खात्मे से लेकर NRC-UCC पर रोक का वादा, ममता बनर्जी की 10 शपथ में जानिए क्या-क्या है