Lok Sabha Elections 2024: रामनवमी को लेकर ममता बनर्जी पर भड़के सुधांशु त्रिवेदी! बोले- बंगाल CM ने पर्व का किया अपमान, जानें पूरा मामला
BJP On Mamata Banerjee: ममता बनर्जी ने रामनवमी के अवसर पर लोगों से शांति की अपील की.बीजेपी ने उनकी टिप्पणियों पर कहा कि यह त्योहार का अपमान है. बीजेपी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा.
![Lok Sabha Elections 2024: रामनवमी को लेकर ममता बनर्जी पर भड़के सुधांशु त्रिवेदी! बोले- बंगाल CM ने पर्व का किया अपमान, जानें पूरा मामला Lok Sabha Elections 2024 BJP slams West Bengal TMC CM Mamata Banerjee on insult of Ramnavami Akhilesh Yadav Rahul Gandhi Congress Lok Sabha Elections 2024: रामनवमी को लेकर ममता बनर्जी पर भड़के सुधांशु त्रिवेदी! बोले- बंगाल CM ने पर्व का किया अपमान, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/17/785f94a334ba3a2acd8ba77cdf1170761713373876998860_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP Allegations On Mamata Banerjee: बीजेपी ने बुधवार (17 अप्रैल) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर रामनवमी उत्सव को वैमनस्यता से जोड़ने का आरोप लगाया. पार्टी ने दावा किया कि बंगाल सीएम की टिप्पणियां देश की संस्कृति के प्रति ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की अपमानजनक मानसिकता को दर्शाती हैं.
रामनवमी पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में 'शांति बनाए रखने, समृद्धि और विकास' की अपील की थी. उनके पोस्ट पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि शांति बनाए रखने की उनकी अपील का मतलब है कि वह त्योहार को अशांति या वैमनस्यता से जोड़कर देखती हैं. बीजेपी सांसद ने संवाददाताओं से कहा, 'यह पूरी तरह से रामनवमी के त्योहार का अपमान है.'
राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर भी निशाना
त्रिवेदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अखिलेश यादव की ओर से संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में किए गए इस दावे को लेकर भी कटाक्ष किया कि लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन उत्तर प्रदेश में जीत हासिल करेगा. दोनों विपक्षी नेताओं में खुद उत्तर प्रदेश से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करने का साहस नहीं है, लेकिन वे दूसरों को आश्वासन दे रहे हैं. दरअसल, सपा चीफ ने कहा था कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से 'परिवर्तन की बयार' बह रही है और ‘इंडिया’ गठबंधन गाजियाबाद से गाजीपुर तक प्रचंड जीत दर्ज करेगा.
'आएगा तो मोदी ही'
बीजेपी प्रवक्ता बोले, ''हर कोई जानता है कि आएगा तो मोदी ही.'' बीजेपी नेता ने कहा कि जहां राहुल गांधी ने 2019 में अमेठी से चुनाव हारने के बाद उत्तर प्रदेश छोड़ दिया, वहीं उनकी मां और रायबरेली से लोकसभा सदस्य रहीं सोनिया गांधी राज्यसभा चली गई हैं. राहुल गांधी 2019 में केरल के वायनाड से जीते थे और फिर से वहीं से चुनाव लड़ रहे हैं.
बीजेपी प्रवक्ता ने चुनावी बॉण्ड योजना को घोटाला बताने पर विपक्षी नेताओं की आलोचना की और कहा कि कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस ने इन बॉण्ड के माध्यम से सैकड़ों करोड़ रुपये एकत्र किए. जिन लोगों ने पैसा इकट्ठा किया वे इसे घोटाला बता रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)