Lok Sabha Elections 2024: ममता बनर्जी ने ओपिनियन पोल पर उठाए सवाल, बोलीं- इन पर विश्वास न करें, ये बीजेपी...
Mamata Banerjee Slams BJP: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार में लगीं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी इस बार भी पश्चिम बंगाल में सफल नहीं हो पाएगी.
![Lok Sabha Elections 2024: ममता बनर्जी ने ओपिनियन पोल पर उठाए सवाल, बोलीं- इन पर विश्वास न करें, ये बीजेपी... Lok Sabha Elections 2024 BJP sponsors opinion polls dont believe these surveys says West Bengal CM Mamata Banerjee Lok Sabha Elections 2024: ममता बनर्जी ने ओपिनियन पोल पर उठाए सवाल, बोलीं- इन पर विश्वास न करें, ये बीजेपी...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/21/4a039698f9d11027c1e419e13be26a621713665679248426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mamata Banerjee On Opinion Polls: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कराए गए सर्वे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार (20 अप्रैल) को सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि ओपिनियन पोल भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रायोजित होते हैं. उन्होंने लोगों से इन सर्वेक्षणों पर विश्वास न करने को कहा.
टीएमसी प्रमुख ने शनिवार को मालदा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा,“किसी भी चुनाव सर्वेक्षण पर विश्वास न करें. ये सभी बीजेपी द्वारा प्रायोजित हैं. विधानसभा चुनाव में उन्होंने दावा किया था कि बीजेपी 200 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी, पर ऐसा नहीं हुआ. इस बार भी बीजेपी पश्चिम बंगाल में सफल नहीं होगी.”
I.N.D.I.A गठबंधन पर क्या बोलीं ममता बनर्जी?
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का इंडिया ब्लॉक के साथ कोई गठबंधन नहीं है. उन्होंने कहा, “मैंने इंडिया ब्लॉक के निर्माण में मुख्य भूमिका निभाई लेकिन पश्चिम बंगाल में, मैंने बीजेपी, कांग्रेस और सीपीआई-एम को हाथ मिलाते देखा. आपको यहां उनमें से किसी को वोट नहीं देना चाहिए.” साथ ही उन्होंने सात चरण के लंबे चुनाव को एक विशेष राजनीतिक दल को लाभ पहुंचाने की साजिश करार दिया.
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने दावा किया कि कांग्रेस और सीपीआई-एम बंगाल में विपक्षी I.N.D.I.A ब्लॉक के घटक नहीं हैं. मुख्यमंत्री ममता ने मुर्शिदाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा,“बंगाल में, कांग्रेस और सीपीआई-एम का बीजेपी के साथ गुप्त समझौता है. वे राज्य में I.N.D.I.A ब्लॉक के घटक नहीं हैं. इसलिए पश्चिम बंगाल में उन्हें वोट देने का मतलब अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी की मदद करना है.”
'ईद पर जो घर आए हैं वो वोट डालकर ही जाएं'
सीएम बनर्जी ने ईद के लिए घर आए अल्पसंख्यक समुदाय के प्रवासी कामगारों से भी अपील की कि वे मतदान के बाद ही प्रदेश से बाहर जाएं. मुख्यमंत्री ने दावा किया,“जो प्रवासी श्रमिक रमजान में घर आए थे, उन्हें मतदान के बाद ही राज्य से बाहर जाना चाहिए. अगर आप वोट नहीं डालेंगे तो आपका नाम आधार सूची से हटा दिया जाएगा और एनआरसी व सीएए की सूची में डाल दिया जाएगा.”
ये भी पढ़ें: DD News Logo: 'अवैध-अनैतिक', डीडी न्यूज के लोगो बदलने पर बोलीं ममता बनर्जी, बीजेपी ने किया पलटवार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)