Lok Sabha Elections 2024: केजरीवाल ने अगले पीएम को लेकर की भविष्यवाणी, बीजेपी का पलटवार, बोली- ये उनकी शराब का असर
Sudhanshu Trivedi Attack On Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल की भविष्यवाणी पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि उनके मुंह से एक बात सही निकली कि नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनने जा रहे हैं.
BJP Attack On Arvind Kejriwal: दिल्ली आबकारी नीति के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल से बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 01 जून तक आप का चुनाव प्रचार कर सकेंगे. आज शनिवार (11 मई) को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भविष्यवाणी की कि वो अगले दो साल में रिटायर होने वाले हैं और अमित शाह अगले प्रधानमंत्री होंगे. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भी पलटवार किया है.
बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “हम एक बात कहना चाहेंगे कि यह उनकी शराब का असर था या वह जहां गए थे. उनके मुंह से एक बात सही निकली. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे और उसके बाद अमुक को प्रधानमंत्री बनाया जायेगा. इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं कि आज उन्होंने मान लिया है कि नरेंद्र मोदी दोबारा भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. कभी-कभी शराब पीने के बाद व्यक्ति का पूरा नियंत्रण नहीं रहता तो सही बात सामने आ जाती है. इतना ही नहीं, उन्होंने उत्तराधिकार का प्लान भी बताना शुरू कर दिया कि पीएम मोदी के बाद कौन रहेगा.”
'कुदरत भी नहीं चाहती थी कि अरविंद केजरीवाल बाहर आएं'
बीजेपी प्रवक्ता यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि प्रकृति भी नहीं चाहती थी कि अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आएं. सुधाशु त्रिवेदी ने कहा, "जेल से बाहर आते ही आंधी तुफान आ गया, सोचिए मौसम को भी मंजूर नहीं है केजरीवाल का बाहर आना. देखो 10 साल में उनका क्या हाल हो गया है. बंगला नहीं लूंगा, गाड़ी नहीं लूंगा. कह रहे हैं कि अमित शाह पीएम बनेंगे. इसका मतलब मान तो रहे हैं कि बीजेपी जीत रही है. अन्ना हजारे ने चिट्ठी लिख कर कहा कि मुझे पता नहीं था ये आदमी ऐसा निकलेगा. केजरीवाल जी की सोच बहुत छोटी है और अपने कार्यकर्ता पर भरोसा नहीं है. ममता जी ने हार स्वीकार कर ली है और मोदी जी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं."
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal News: 'आडवाणी-जोशी-शिवराज के बाद अगला नंबर योगी का', केजरीवाल का PM मोदी पर निशाना