Lok Sabha Election 2024: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर 50 फीसदी वोट शेयर हासिल करने का टारगेट रखा है. इसके साथ ही पार्टी नए वोटर्स को जोड़ने के लिए पूरे देश में अभियान चलाएगी. इतना ही नहीं 15 जनवरी के बाद बीजेपी क्लस्टर मीटिंग शुरू करेगी और युवा मोर्चा देशभर में 24 जनवरी से 5000 सम्मेलन आयोजित करेगा.
हिंदुस्तान टाइम्स ने अपने सूत्रों के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बैठक में सभी अधिकारियों से लोकसभा चुनाव में जीत का अंतर सुनिश्चित करने की बात कही है. इसके साथ ही देशभर की सभी लोकसभा को क्लस्टर में बांटा जाएगा और क्लस्टर मीटिंग होगी. इनमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
बैठक में क्या कहा गया
जानकारी के मुताबिक, बैठक में कहा गया है कि पार्टी के नेताओं को इस बात का इंतजार नहीं करना चाहिए कि कब उम्मीदवारों की लिस्ट का एलान होगा, बल्कि तैयारी अभी से ही शुरू कर देनी चाहिए. इसके साथ ही बीजेपी 1 जनवरी से राम मंदिर की तैयारियों को लेकर एक अभियान चलाने जा रही है, जिसके चलते पार्टी कार्यकर्ता गांव में घर-घर जाकर 10 करोड़ परिवारों को राम मंदिर के दिया प्रकाश कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रदेश अध्यक्षों को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पार्टी का प्रदर्शन ऐसा होना चाहिए कि विपक्ष 'स्तब्ध' हो जाए. बीजेपी ने पिछले आम चुनावों में 543 सदस्यीय लोकसभा में से 303 सीटें जीती थीं. अमित शाह ने हाल ही में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन की सराहना भी की.
यह भी पढ़ें:-