आंध्र प्रदेश में फॉर्मूला फाइनल! BJP-TDP और जनसेना में होगा गठजोड़, जानिए कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव
NDA Alliance In Andhra Pradesh: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बैठकें हो रही हैं.
![आंध्र प्रदेश में फॉर्मूला फाइनल! BJP-TDP और जनसेना में होगा गठजोड़, जानिए कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव Lok Sabha Elections 2024 BJP TDP Seat Sharing Formula Final In Andhra Pradesh Know The Details आंध्र प्रदेश में फॉर्मूला फाइनल! BJP-TDP और जनसेना में होगा गठजोड़, जानिए कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/09/1879d7275929ea5a987b982055d0eb7a1709961756137426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP TDP Alliance Formula: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आंध्र प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) में गठबंधन की बात लगभग पक्की हो गई है और इसके लिए सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी निकल आया है. बीजेपी ने टीडीपी के साथ समझौता कर लिया है. इस बीच फाइनल बातचीत के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू और जनसेना अध्यक्ष पवन कल्याण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पहुंचे हैं. इसके बाद गठबंधन का ऐलान किया जा सकता है.
बीजेपी और जनसेना लोकसभा की 8 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेगीं जबकि 30 विधानसभा सीटों पर भी बात बन गई है. बीजेपी आंध्र प्रदेश में अपना प्रतिनिधि भेज रही है और चंद्रबाबू नायडू की 'घर वापसी' की घोषणा करते हुए एक त्रि-पक्षीय प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. दरअसल, चंद्रबाबू नायडू पिछले तीन दिनों से दिल्ली में ही रुके हुए थे. बात तय होने के बाद वो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करके वापस हैदराबाद लौट जाएंगे.
सीटों के बंटवारे को दिया जा रहा अंतिम रूप
इससे पहले गुरुवार (07 मार्च) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू और जनसेना के पवन कल्याण ने दिल्ली में एक बैठक की थी. जिसमें गठबंधन को लेकर चर्चा की गई और सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर भी बात हुई. अब सिर्फ सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है, जिसके बाद गठबंधन की घोषणा कर दी जाएगी.
लोकसभा के साथ होने हैं विधानसभा चुनाव
आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनावों के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में सीटों के बंटवारे को लेकर देरी हो रही थी. वहीं, कुछ सीटों और उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी और टीडीपी में मतभेद भी है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी 25 सीटों में 6 सीटों की मांग कर रही थी, जबिक टीडीपी 4 सीटें देने के लिए तैयार थी. ऐसे में ये फॉर्मूला तय किया गया कि बीजेपी और जनसेना दोनों मिलकर 8 लोकसभा सीट और 30 विधानसभा सीटों में चुनाव लड़ेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)