Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर BJP की नजर, आलाकमान ने दिए ये निर्देश
Haryana Politics: हरियाणा को लेकर बीजेपी हाईकमान सतर्क नजर आ रहा है. दिल्ली में बीते दिन बीजेपी ने 2 घंटे से ज्यादा लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की.
Lok Sabha Elections: नई दिल्ली में बीजेपी (BJP) की कोर ग्रुप की बैठक में बुधवार (21 जून) को हरियाणा की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई. पार्टी ने इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर भी विस्तार से चर्चा की. माना जा रहा है कि हरियाणा में बीजेपी राज्य के सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.
इस बैठक में बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने बीजेपी राज्य इकाई को हरियाणा के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं. पार्टी आलाकमान ने राज्य इकाई को हरियाणा के सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि, इस बैठक में राज्य में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेजेपी (JJP) को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.
क्या बीजेपी-जेजेपी साथ नहीं लड़ेंगे चुनाव?
कुछ महीनों पहले जेजेपी नेता और उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ेगी. वहीं, बीजेपी की तरफ से लगातार संकेत दिए जा रहे हैं कि बीजेपी खुद के दम पर यह चुनाव लड़ने जा रही है. इन सबके बावजूद दोनों दलों के नेता बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन को अटूट बता रहे हैं.
बैठक में निर्दलीय विधायकों को लेकर भी चर्चा
बीजेपी के कई नेता पहले भी अकेले चलने की सलाह दे चुके हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी निर्दलीय विधायकों को लेकर चर्चा करने में जुटी है. सूत्रों की माने तो निर्दलीय विधायकों की बीजेपी को समर्थन देने की बात को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई. बीजेपी आलाकमान ने सभी कार्यकर्ताओं को बीजेपी सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: